उन्नाव

आबकारी विभाग की छापेमारी में दो गिरफ्तार

उन्नाव । आबकारी विभाग लगातार छापेमारी कर यह अहसास करा रहा है कि अब जिले में अवैध शराब का धंधा करने वालों की खैर नही है। जब से जिले की कमान आबकारी अधिकारी करुणेंद्र ने संभाली है तब से आबकारी टीम मेें एक गजब की ऊर्जा व तेजी देखने को मिल रही है। जिसके परिणामतयः लगातार आबकारी की टीम छापेमारी के दौरान सफलता अर्जित कर रही है। इधर, आबकारी आयुक्त के निर्देशानुसार प्रवर्तन अभियान चलाया जा रहा है।

आबकारी अधिकारी करुणेंद्र सिंह के नेतृत्व में पुरवा, बीघापुर, सदर, हसनगंज, सफीपुर आदि क्षेत्रों में दबिश दी गई। मौरावा थाना क्षेत्र के गांव असरेंदा में सुबह आबकारी टीम ने कई घरों जंगल व सई नदी के तटीय क्षेत्रों में दबिश दी। जहां से 400 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई। इस दौरान शराब बनाते दो लोगो को गिरफ्तार किया गया। उनके कब्जे से शराब की भट्ठी भी बरामद की गई। पकडे गए अभियुक्तों में श्रीमती एवं भोंदा निवासी असरेंदा शामिल है। मौके से 14 सौ किलो महुआ, लहन बरामद कर नष्ट की गई। पुलिस ने पकडे गए अभियुक्तों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए मामला पंजीकृत किया।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button