बिहार के विद्यालयों में गठित होगा छात्र पुलिस कैडेट, कोर में होंगे 22 छात्र-छात्राएं
बेगूसराय । नेशनल कैडेट कोर (एनसीसी) के तर्ज पर केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के तहत बिहार के उच्च विद्यालयों में छात्र-पुलिस कैडेट (एसपीसी) का गठन किया जाएगा। जिसमें चयनित सभी विद्यालय से 22-22 छात्र-छात्राओं को शामिल किया जा रहा है।
सरकारी निर्देश के अनुसार नवंबर 2019 में यह कार्यक्रम शुरू किया गया था, लेकिन कोरोना के कारण विद्यालय बंद होने से यह गतिविधि स्थगित हो गई थी। इसके बाद बिहार शिक्षा परियोजना के राज्य परियोजना निदेशक तथा पुलिस महानिरीक्षक (प्रशिक्षण)-सह-छात्र पुलिस कैडेट के नोडल पदाधिकारी के निर्देश पर नए सिरे से एसपीसी के गठन की प्रक्रिया शुरू की जा रही है।
इस आलोक में शिक्षा विभाग के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. तनवीर आलम ने चयनित 40 उत्क्रमित उच्च विद्यालय के प्रधान को पत्र लिखकर 28 अगस्त तक चयन सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने बताया कि छात्र पुलिस कैडेट (एसपीसी) के लिए बेगूसराय जिला के 40 विद्यालयों के 22-22 छात्र-छात्राओं का चयन नवंबर-दिसंबर 2019 में किया गया था। लेकिन कोविड-19 के कारण विद्यालय की गतिविधि स्थगित रहने से यह कार्यक्रम भी बंद हो गया। उस समय चयनित किए गए आठवें एवं नवम के छात्र-छात्राएं 10वीं एवं 11वीं में जा चुके हैं और अन्य जगहों पर उनका नामांकन हो गया है।
इसके मद्देनजर आठवीं और नौवीं कक्षा के 22-22 छात्र-छात्राओं का फिर से चयन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि बेगूसराय जिला के उत्क्रमित उच्च विद्यालय मकदमपुर, छबीलापुर, फतेहा, दादुपुर, सकरवासा, बेगमपुर, नुरुल्लहपुर उर्दू, रहुआ, विष्णुपुर आहोक, सादपुर, हीराटोल, गोदरगामा, रचियाही नया टोला, पर्रा, खरमौली, केशावे, असुरारी, चकिया पुनर्वास, पपरौर, लाखो, बहदरपुर, कुसमहौत, भर्रा, वासुदेवपुर, घाघड़ा, चकहमिद नदैल, पिढ़ौली, ओझा टोला बरौनी, गौड़ा, नयाटोला कल्याणपुर, बांक, राजोपुर, कटरमाला, अकहा शामहो, ऐजनी, सिहमा, मधुसुदनपुर, रजाकपुर, दुनही एवं गुदार में छात्र पुलिस कैडेट (एसपीसी) का गठन किया जाना है। केंद्र सरकार के इस महत्वाकांक्षी योजना के तहत पुलिस विभाग एवं शिक्षा विभाग मिलकर चयनित छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षित करेंगे।
कार्यक्रम का उद्देश्य छात्र-छात्राओं को जिम्मेवार नागरिक बनाने, शांति एवं नागरिक सुरक्षा के लिए पुलिस और छात्रों के बीच मित्रवत संबंध स्थापित करना है। बच्चों के इनडोर एवं आडटडोर लर्निंग, अनुशासन और व्यवहार उपेक्षाओं पर भी फोकस किया जाएगा। एसपीसी कार्यक्रम के तहत स्कूलों में पुलिस की कार्यप्रणाली, सड़क सुरक्षा यातायात जागरुकता, सामाजिक बुराइयों, आपदा प्रबंधन, आत्मरक्षा और शारीरिक प्रशिक्षण आदि से संबंधित पाठ्यक्रम संचालित किए जाएंगे। इस पाठ्यक्रम के तहत प्रत्येक माह एक आउटडोर और एक इंडोर क्लास होगा, सभी विद्यालयों में गतिविधि संचालित की जाएगी। छात्र पुलिस कैडेट (एसपीसी) के संचालन के लिए डीएम की अध्यक्षता में जिलास्तर पर संचालन समिति रहेगा तथा आरक्षी अधीक्षक एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी इसके सदस्य होंगे।