सीकरी स्कूल में चलाया गया मतदाता जागरूकता कार्यक्रम
फरीदाबाद । अतिरिक्त उपायुक्त कम स्वीप के नोडल अधिकारी सतवीर मान के दिशा निर्देशन में स्वीप के कोऑर्डिनेटर डॉ एमपी सिंह ने सीकरी के सरकारी स्कूल में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें लगभग 400 विद्यार्थियों ने भाग लिया। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सीकरी के विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए डॉ एमपी सिंह ने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए हम सभी युवाओं को अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करवाना चाहिए।अन्य युवाओं को मतदाता पहचान पत्र बनवाने के लिए प्रेरित करना चाहिए तथा पात्र व्यक्तियों को मतदाता सूची में नाम दर्ज करवाने के लिए घर घर जाकर जागरूक करके अपना अहम रोल अदा करना चाहिए। डॉ एमपी सिंह ने एनवीएसपी पोर्टल की विस्तृत जानकारी दी तथा समस्या समाधान के लिए 1950 टोल फ्री नंबर पर फोन करने के लिए कहा। सभी अध्यापकों को चुनाव ड्यूटी का अनुभव अपने विद्यार्थियों के साथ साझा करने के लिए अपील भी की। उन्होंने इलेक्टोरल लिटरेसी क्लब के तहत फ्यूचर वोटर्स क्लब का गठन करने के लिए कहा जिसमें नौवीं से 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों की ही भागीदारी हो सकती है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक सेक्शन से बच्चों की भागीदारी सुनिश्चित करनी होगी। डॉ एमपी सिंह ने कहा कि शुगम चुनाव में प्रौद्योगिक तकनीकी का उपयोग करना चाहिए और उस थीम पर भाषण प्रतियोगिता व निबंध प्रतियोगिता और मेहंदी तथा रंगोली प्रतियोगिताओं का आयोजन कराना चाहिए। इसके लिए विद्यालय के प्रधानाचार्य शिवकरण शास्त्री ने आश्वस्त किया कि हम एक सप्ताह के अंदर सभी प्रतियोगिताओं को अपने विद्यालय में संपन्न कराकर संबंधित विभागों को जानकारी उपलब्ध करा देंगे। इस अवसर पर हाल ही में प्रमोट हुए प्रधानाचार्य वीरपाल सिंह के नेतृत्व में एक जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यार्थियों ने कहा कि लोकतंत्र हमसे, वोट करें गर्व से I वोट फॉर बेटर इंडिया I इस अवसर पर टीचिंग और नॉन टीचिंग सभी अध्यापक और प्राध्यापक उपस्थित रहे।