मसाला कॉर्न, देखकर ही मुंह में आ जाएगा पानी( मसाला कॉर्न, )

मसाला कॉर्न:शाम के समय अक्सर लोग समोसे और कचौड़ियों पर टूट पड़ते हैं। ये स्वाद में तो अच्छे लगते हैं लेकिन हमारी सेहत के लिए नुकसानदायक है। इन्हे खाने से न सिर्फ वजन बढ़ता है बल्कि सेहत से जुड़ी कई समस्या हो सकती है। ऐसे में ज़रूरी है कि आप शाम के समय हेल्दी लेकिन टेस्टी स्नैक्स खाएं। इससे आपकी सेहत भी बनी रहेगी और टेस्ट बड्स भी खुल जाएंगे। हम आपके लिए लेकर आए हैं कॉर्न की ये शानदार इमली चाट रेसिपी जो मिनटों में बनकर तैयार होगी। कॉर्न ( मसाला कॉर्न, ) प्रोटीन, फाइबर, विटामिन ए, सी और फोलेट जैसे आवश्यक पोषक तत्वों से भरपूर है। इसके अलावा इसमें एंटीऑक्सीडेंट, ल्यूटिन और फाइटिक एसिड भी पाए जाते हैं। ये डायबिटीज, मोटापा, और कॉलेस्ट्रोल जैसी बीमारियों को ठीक करने में मभी लाभकारी है। तो, चलिए जानते हैं इसे कैसे बनाएं?
कॉर्न चाट के लिए सामग्री:
एक कप स्वीट कॉर्न, एक प्याज, एक टमाटर, आधा कप पनीर, आधा चम्मच चाट मसाला, एक चम्मच नीम्बू का रस, कुछ अनार के दाने, तीन चम्मच इमली का पानी, आधा चम्मच काली मिर्च पाउडर, काल नमक स्वाद अनुसार
कैसे बनाएं मसाला कॉर्न?
पहला स्टेप: सबसे पहले गैस ऑन करें अब गैस पर एक गहरा पैन रखें। उसमें 2 गिलास पानी डालें। अब पानी में कॉर्न डालें। इसे तब तक उबालें जब तक यह पक न जाए।कॉर्न को उबालने के लिए आप कुकर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
दूसरा स्टेप: जब तक कॉर्न उबल रहा है तब तक प्याज और टमाटर काट लें।जब कॉर्न उबल जाए तब उसे एक बतर्न में निकालें। अब कॉर्न को हल्का ठंडा होने दे।जब कॉर्न ठंडा हो जाए तब इसमें कटे हुए प्याज और टमाटर डालें।
तीसरा स्टेप: अब इसमें एक मिर्च और पनीर के छोटे छोटे टुकड़े को काटकर डालें। अब इस मिश्रण में एक चम्मच चाट मसाला, तीन चम्मच इमली का पानी, एक चम्मच नीम्बू का रस, आधा चम्मच काली मिर्च पाउडर, काल नमक स्वाद अनुसार और कुछ अनार के दाने डालें और अच्छी तरह मिलाएं। आपका कॉर्न चाट मसाला तैयार है। इसका लुत्फ़ उठायें।