जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर कांग्रेस पार्टी का होगा कब्जा:निर्मला
गोरखपुर। जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में अध्यक्ष निर्मला पासवान की अध्यक्षता में ट्रांसपोर्टनगर स्थित पार्टी कार्यालय पर जिला पंचायत कांग्रेस समर्थित प्रत्याशियों के संग बैठक हुई। इस दौरान गोरखपुर प्रभारी/प्रदेश महासचिव त्रिभुवननरायण मिश्रा मुख्य रूप से मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन पंचायत चुनाव कन्ट्रोल रूम प्रभारी/महानगर अध्यक्ष आशुतोष तिवारी ने किया।
प्रदेश महासचिव त्रिभुवन नरायण मिश्रा ने कहा कि जनता भाजपा सरकार से ऊब चुकी है। प्रदेश में ही नहीं पूरे देश में भी महंगाई, लूटपाट, हत्या, बलात्कार आम बात हो गयी है, युवा बेरोजगार हो गये हैं, जनता अपने आपको असुरक्षित महसूस कर रही है। इस सरकार में जनता अपने आपको ठगा महसूस कर रही है। जनता इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को आइना दिखाने का काम करेगी।
जिलाध्यक्ष निर्मला पासवान ने कहा कि जिला पंचायत चुनाव में सभी 68 वार्डों में कर्मठ एवं जुझारू प्रत्याशी उतरने तय हैं। इस जिला पंचायत चुनाव में कांग्रेस समर्थित प्रत्याशियों का पंचायत चुनाव पर कब्जा होगा। इस बार जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर कांग्रेस पार्टी का कब्जा होगा।
कार्यक्रम में जिला पंचायत चुनाव प्रशासन प्रभारी दिलीप कुमार निषाद, तौकीर आलम, अनुराग पाण्डेय, साहिल विक्रम तिवारी, ऊषा श्रीवास्तव, महेन्द्र नाथ मिश्रा, धर्मराज चैहान, शैलेन्द्र कुमार, सुभावती देवी, प्रमोद कुमार, विकास राय, सच्चिदानन्द पाण्डेय, सुबाष दास, विक्रान्त सहानी आदि लोग भारी संख्या में मौजूद रहे।