main slide
श्रीनगर से कांग्रेस ने पार्टी मीना रावत को बनाया प्रत्याशी !
देहरादून -: कांग्रेस पार्टी ने नगर निकाय चुनाव के प्रत्याशी घोषित किए, प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष मथुरादत्त जोशी ने दी जानकारी , श्रीनगर से मीना रावत को बनाया प्रत्याशी, नगर निगम काशीपुर से संदीप सहगल उम्मीदवार, हल्द्वानी से ललित जोशी को प्रत्याशी बनाया, नगर पालिका बागेश्वर में कवि जोशी उम्मीदवार, खटीमा से उमेश राठौर को प्रत्याशी बनाया, बाजपुर से गुरजीत सिंह गित्ते को उम्मीदवार बनाया, जोशीमठ से देवेश्वरी शाह को प्रत्याशी बनाया, कर्णप्रयाग से रामदयाल को उम्मीदवार बनाया |