main slideउत्तर प्रदेश
हापुड़ में सब इंस्पेक्टर की गोली मारकर हत्या, UP में 22 दिन में 4 पुलिस अफसरों का मर्डर
हापुड़. यूपी में पुलिस इस समय बदमाशों ने निशाने पर है। यहां पिछले 22 दिन में 4 पुलिस अफसरों की हत्या कर दी गई। ताजा मामला हापुड़ के थाना शहर कोतवाली का है, जहां गुरुवार देर रात बदमाशों ने एक सब इंस्पेक्टर की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश आसानी से फरार हो गए। बागपत जिले के सिंगवाली अहीर थाने में थी तैनाती …
– सुखबीर मूलरूप से जिला बुलंदशहर के सिकंदराबाद के रहने वाले थे।
– वह बागपत जिले के सिंगवाली अहीर थाने में तैनात थे।
-सूत्रों के मुताबिक, जिस दौरान उन्हें गोली मारी गई तब वो अपने घर जा रहे थे।
-जैसे ही वह मोदीनगर रोड पर पहुंचे, अज्ञात बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी।
-गोली लगते ही वह गिर गए। स्थानीय लोगों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनकी मौत हो गई।
-पुलिस की मानें तो प्रथम दृष्ट्या पुरानी रंजिश और लूट के बाद हत्या की आशंका लग रही है।
-हालांकि, अभी भी इस मामले में पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला है।
मदरसों में हुए स्कॉलरशिप घोटाले की जांच कर रहे थे सुखबीर
-बागपत जिले थाना सिंघावली में तैनात एसआई सुखबीर मदरसों में हुए स्कॉलरशिप घोटालों की जांच कर रहे थे।
-बागपत और मेरठ जिले के कई मदरसों में करीब एक करोड़ रुपए के घोटाले का मामला सामने आने पर जांच कराई जा रही है।
– एसआई सुखबीर थाने से वह इसी मामले की जांच करने के लिए मेरठ निकले थे।
– उनसे जांच पर जाने से पहले थाने में अपनी जीडी में एंट्री कर रवानगी की थी।
– हापुड़ में सुखबीर की संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने के बाद मौत होने से पुलिस की जांच इसी घोटाले की ओर घूम रही है।
– पुलिस के अनुसार, बागपत के एक दर्जन मदरसों में करीब 70 लाख रुपए का स्कॉलरशिप घोटाला हुआ है।
– मेरठ में भी करीब 20 मदरसों में स्कॉलरशिप घोटाले की जांच कराई जा रही है।
– इस मामले में अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने थाने में मदरसा संचालकों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करा रखा है।
– इस मामले में अभी तक चार्जशीट दाखिल नहीं हुई है।
वर्दी में थे सुखबीर, लेकिन उनके पास नहीं थी रिवॉल्वर
– बागपत पुलिस को रात में करीब 10 बजे एसआई को गोली लगने और बाद में उसकी मौत होने की सूचना मिली।
– पुलिस को शक है कि कहीं स्कॉलरशिप घोटाले की जांच में फंसे शिक्षण संस्थान से जुड़े लोगों ने तो हत्या को अंजाम नहीं दिलाया है।
– हालांकि, पुलिस इस बिंदु के अलावा रंजिश और लूट आदि की संभावनाओं को ध्यान में रखकर भी अपनी जांच कर रही है।
– सवाल ये भी उठ रहा है कि एसआई सुखबीर जांच के लिए मेरठ आए थे, वह हापुड़ कैसे पहुंचे।
– एसआई सुखबीर वर्दी में थेे, लेकिन उनके पास सर्विस रिवॉल्वर नहीं थी।
– एसपी बागपत पूनम का कहना है कि पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर अपनी जांच पड़ताल कर रही है।
बाइक चेकिंग के दौरान बदमाशों ने इंस्पेक्टर को मार दी गोली
– बीते बुधवार शाम यानी 22 जून को 7 बजे पुलिस को सूचना मिली कि बाइक सवार बदमाश बिनावर थाना क्षेत्र में बरेली हाईवे पर लूटपाट कर रहे हैं।
– इसके बाद इंस्पेक्टर सर्वेश कुमार यादव और सिपाही रसूलपुर मोड़ पर वाहन चेकिंग करने लगे।
– इस बीच अपाचे बाइक से आ रहे तीन लोगों को पुलिस ने रोका तो वे फायरिंग करने लगे।
– इस एक गोली इंस्पेक्टर को लग गई और उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
– इसके बाद इंस्पेक्टर सर्वेश कुमार यादव और सिपाही रसूलपुर मोड़ पर वाहन चेकिंग करने लगे।
– इस बीच अपाचे बाइक से आ रहे तीन लोगों को पुलिस ने रोका तो वे फायरिंग करने लगे।
– इस एक गोली इंस्पेक्टर को लग गई और उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
-इस घटना में दो सिपाही घायल हो गए। इसके बाद फायरिंग करते हुए फरार हो गए।
मथुुरा में एसपी और सब इंस्पेक्टर को रामवृक्ष के गूर्गों ने कर दी मर्डर
-2 जून को मथुरा के जवाहर बाग में कब्जा छुड़ाने गए पुलिसकर्मियों पर आंदोलनकारियों ने हमला कर दिया।
-इस दौरान मथुरा हिंसा के मास्टरमाइंड रामवृक्ष यादव के गूर्गेां ने एसपी मुकुल द्विवेदी और सब इंस्पेक्टर संतोष यादव की गोली मारकर हत्या कर दी।
-इस घटना में कई पुलिसकर्मी घायल भी हो गए थे।