प्रयागराज
पड़िला हवाई पट्टी से गरजा बुलडोजर , हटा अतिक्रमण हवाई पट्टी की जमीन हुए कब्जे पर प्रशासन ने की सख्त कार्रवाई !

प्रयागराज-: थरवई क्षेत्र के अंतर्गत पण्डिला हवाई पट्टी की करीब 25 बीघा भूमि उदयचंद्रपुर गांव में स्थित है। हवाई पट्टी की भूमि पर किए गए अवैध कब्जे को शुक्रवार दोपहर रक्षा संपदा के अधिकारियों व प्रशासन ने सख्ती से हटा दिया। यह कार्रवाई दोपहर 12 बजे से लेकर शाम तीन बजे तक चली। इस दौरान स्थानीय लोगों द्वारा विरोध भी किया गया, लेकिन संयुक्त टीम ने पूरी मुस्तैदी के साथ अतिक्रमण हटवाया। यह जमीन सीआरपीएफ ग्रुप केंद्र के गेट संख्या-2 के पास स्थित है। यहां पर काफी समय से स्थानीय व्यापारियों ने लोहे की गोमती, छप्पर और टीन शेड लगा कर दुकानों के रूप में कब्जा किया गया था। इन दुकानों का निर्माण अस्थाई रूप से किया गया था, लेकिन धीरे-धीरे पक्के रूप लेने लगे थे, जिससे हवाई पट्टी की सुरक्षा और सेना की गतिविधियों पर असर पड़ने की संभावना थी।
रक्षा संपदा विभाग के अधिकारियों को जब इसकी जानकारी मिली तो गुरुवार को रक्षा संपदा विभाग के अधिकारियों की टीम अतिक्रमण हटाने के लिए मौके पर पहुंची थी क्षेत्रीय व्यापारियों के विरोध के चलते टीम को वापस लौटना पड़ा था।
शुक्रवार को जब अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही शुरू हुई तो वहां मौजूद दुकानदारों और व्यापारियों ने विरोध शुरू किया, लेकिन मौके पर मौजूद पुलिस बल और प्रशासनिक अधिकारियों ने समझा-बुझाकर कार्रवाई जारी रखी। जेसीबी मशीनों की सहायता से पांच दर्जन से अधिक लोहे की पक्की गोमती टीन सेड दुकानों के सामने बने चबूतरे को तोड़कर अतिक्रमण खाली कराया गया |
इस संयुक्त अभियान में रक्षा संपदा विभाग, तहसील सोरांव की राजस्व टीम, स्थानीय पुलिस और प्रशासन के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे। अधिकारियों ने साफ किया कि सेना की भूमि पर किसी भी प्रकार का अवैध कब्जा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और आगे भी इस तरह की कार्रवाई की जाती रहेगी। कार्रवाई के बाद सड़क के दोनों और पटरी पर कई छोटे दुकानदारों के चेहरे मायूस नजर आए, क्योंकि वर्षों से वही उनका रोजगार का स्थान था।
प्रशासन का कहना है कि यह भूमि रक्षा मंत्रालय की है। रक्षा संपदा के अधिकारियों में रंजीत कुमार यादव व अरविंद कुमार यादव अंकित यादव ने कहा कि हवाई पट्टी की भूमि पर किसी भी प्रकार से अवैध अतिक्रमण न किया जाए। इस भूमि पर 50 से अधिक पक्के भवन मार्केट दुकान स्कूल चिन्हित कर अतिक्रमण हटाने के लिए 15 दिन का समय देते हुए लाल निशान लगाकर चिन्हित किया गया है।