रेकी कर शराब की दुकान में चोरी करने वाले गिरोह का खुलासा, चार शातिर गिरफ्तार !

लखनऊ -: लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट के सरोजनीनगर थाने की पुलिस ने रेकी कर चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले शातिर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में तीन पुरुष और एक महिला शामिल है। पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी की गई शराब, नकदी, ज्वैलरी और वारदात में प्रयुक्त दो मोटरसाइकिलें बरामद की हैं।पुलिस को 15 अप्रैल को करमजीत सिंह निवासी सी-21, सिंधु नगर, थाना कृष्णानगर द्वारा एक शिकायत प्राप्त हुई थी, जिसमें उन्होंने बताया था \
कि गिन्दनखेड़ा नादरगंज स्थित उनकी शराब की दुकान से 30 हजार रुपये नकद, एक टीवी और लगभग 25 हजार रुपये मूल्य की शराब चोरी हो गई है। इस शिकायत पर पुलिस ने तत्काल मामला दर्ज कर जांच शुरू की। विवेचना उपनिरीक्षक आशीष कुमार को सौंपी गई और एक विशेष टीम बनाकर आरोपियों की तलाश शुरू की गई।
मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने चार अभियुक्तों को धर दबोचा। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में दानिश उर्फ अबलू उर्फ टम्बर निवासी सीतापुर, इनामुल हक निवासी दरियापुर बाजारखाला, अरमान निवासी बहराइच और नीलोफर उर्फ गिट्टा निवासी इमामबाड़ा बाजारखाला शामिल हैं।
इन सभी को न सिर्फ सरोजनीनगर में दर्ज मामले में, बल्कि बंथरा थाने में दर्ज चोरी के एक अन्य मुकदमे में भी वांछित पाया गया।पूछताछ और छानबीन के दौरान पुलिस ने इनके पास से 24 कैन बीयर, 5 बोतल विदेशी शराब, 5,570 रुपये नकद, दो जोड़ी सफेद धातु की पायल और दो अपाचे मोटरसाइकिलें बरामद कीं, जिन्हें चोरी की घटनाओं में इस्तेमाल किया गया था। बरामदगी के आधार पर दर्ज मामले में भारतीय न्याय संहिता की धारा 317(2) को भी जोड़ा गया है।
गिरफ्तार आरोपियों पर पहले से ही कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। दानिश, इनामुल, अरमान और नीलोफर पर लखनऊ और बहराइच जनपद के विभिन्न थानों में चोरी, लूट, गैंगस्टर एक्ट, धोखाधड़ी और आबकारी अधिनियम के तहत कई संगीन मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस के अनुसार, यह गिरोह पूर्व में भी संगठित तरीके से रेकी कर चोरी की घटनाओं को अंजाम देता रहा है।पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है और उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेजने की प्रक्रिया जारी है। इस पूरी कार्रवाई में थाना सरोजनीनगर, कमिश्नरेट लखनऊ की पुलिस टीम की अहम भूमिका रही।