प्रयागराज
बाइक रैली निकालकर निजीकरण पर जताया विरोध !

प्रयागराज-: बिजली के निजीकरण के विरोध में विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति की ओर से गुरुवार को बाइक रैली निकालकर बिजली कर्मियों ने आंदोलन शुरू किया। उन्होंने मांग किया कि निजीकरण की दृष्टि से बड़े पैमाने पर सभी विद्युत वितरण निगमों से संविदा कर्मियों को हटाए जाने का आदेश वापस लिया जाए। उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री से तत्काल हस्तक्षेप करने की मांग की। पदाधिकारियों ने कहा कि पावर कारपोरेशन के अध्यक्ष ने आज तक संघर्ष समिति से वार्ता तक करना जरूरी नहीं समझा।
निजीकरण के विरोध में बिजली कर्मियों ने सोमवार को धरना देकर फिर से अपनी लड़ाई तेज कर दी है,रा०वि०प०जू०३० संगठन उत्तर प्रदेश के आह्वान पर अवर अभियंता एवं प्रोन्नत सहायक अभियंताओं बृहस्पतिवार को बाइक रैली निकाल कर विरोध जताने का निर्णय लिया है।संगठन जिला सचिव आदित्य त्रिपाठी ने बताया कि निजीकरण के खिलाफ आंदोलन चलता ही रहेगा। निजीकरण का निर्णय वापस होने तक विरोध प्रदर्शन और आंदोलन जारी रहेगा।
बाइक रैली हाईडल कॉलोनी बुलेट चौराहा से शुरू होकर डांक बंगला जीटी रोड से होते हुए ज्वालागंज बस अड्डा से वर्मा चौराहा से पटेल नगर चौराहा से पत्थरकटा चौराहा से होते हुए पुनः हाईडल कॉलोनी बुलेट चौराहा पर समाप्त होगी | संयोजक बीरेंद्र सिंह के अनुसार, दो मई को संघर्ष समिति के घटक संगठनों के केंद्रीय पदाधिकारी और अन्य बिजलीकर्मी अनशन पर बैठेंगे।