उत्तर प्रदेश

डीएम की अध्यक्षता में जिला स्तरीय बाढ़ स्टीयरिंग कमेटी की बैठक हुई संपन्न , जिम्मेदारों को दिया गया आवश्यक दिशा निर्देश !

जौनपुर -: जिलाधिकारी डॉ० दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में जिला स्तरीय बाढ़ स्टीयरिंग कमेटी की बैठक कलक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई।
जिलाधिकारी ने कहा कि बाढ़ से बचाव के लिए परियोजनाओं के तहत चल रहे कार्यों को वर्षा के पूर्व पूर्ण कर लिया जाए। वर्षा के दौरान किसी भी दशा में जलजमाव न होने पाए, इसकी भी तैयारी पूर्व में ही कर ली जाए। जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता सिंचाई विभाग से कितने तालाब भरे हैं इसके संदर्भ में जानकारी लेते हुए निर्देशित किया कि जितने भी तालाब अभी नहीं भरे गए हैं |

वह सभी भर दिए जाए। उन्होंने कहा कि बाढ़ के दौरान संपर्क मार्ग, खाद्य सामग्री, पशुओं के हरे चारे की व्यवस्था, दवाओं की उपलब्धता, पुलिस बल की तैनाती, पेयजल, बिजली आदि की तैयारी संबंधित अधिकारी पूर्ण कर लें, जिससे बाढ़ के समय किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो। बाढ़ को लेकर सभी अधिकारी अलर्ट मोड में रहे। जिलाधिकारी ने हीट वेव के दृष्टिगत जगह-जगह पर प्याऊ की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वि0 एवं रा0 राम अक्षयवर चौहान, उपजिलाधिकारी सदर संतवीर सिंह, उपजिलाधिकारी केराकत सुनील कुमार, जिला पूर्ति अधिकारी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button