प्रयागराज
कौशल विकास देश के विकास के लिए आवश्यक- डॉ शिखा दरबारी
प्रयागराज-: रोटरी एकेडेमिया इलाहाबाद द्वारा संचालित रोज़गार उन्मुख वोकेशनल सेंटर -उडान- का आज प्रथम दीक्षांत समारोह बेनहूर स्कूल एंड कालेज कैंपस में संपन्न हुआ। इस अवसर पर चीफ कमिश्नर इनकम टैक्स ( रिटायर्ड ) डा० शिखा दरबारी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं और रोटरी क्लब के ‘उड़ान’ सिलाई कार्यक्रम के प्रथम दीक्षांत समारोह की शोभा बढ़ाई।
डॉ. शिखा ने बच्चियों को संबोधित करते हुए कहा कि कौशल विकास और आर्थिक आत्मनिर्भरता ही सच्ची प्रगति की आधारशिला हैं। चाहे वह व्यक्ति के लिए हो या राष्ट्र के लिए।उन्होंने रोटरी क्लब के इस सार्थक कार्यक्रम के आयोजन की सराहना की और प्रथम बैच के विद्यार्थियों को आत्मनिर्भरता की दिशा में उठाए गए इस महत्वपूर्ण कदम के लिए बधाई दी।
उन्होंने कहा कि उड़ान केवल एक प्रशिक्षण कार्यक्रम नहीं है; यह हमारी बालिकाओं के लिए नए क्षितिज खोलने का एक मिशन है, और आज पहली बैच को उड़ान भरते देखना हम सभी के लिए गर्व का विषय है। उनके द्वारा रोटरी पदाधिकारियों के साथ 18 महिलाओं को अंक पत्र एवं प्रमाण पत्र बांटा गया। ज्ञात रहे की उडान सेंटर का यह प्रथम टेलरिंग बैच था जिसका आरम्भ मई 2024 में हुआ था। इसके अलावा मुख्य अतिथि ने इंटरैक्ट क्लब बेनहूर के 12 इनटरएक्टर्स को उनके द्वारा की गई उत्कृष्ठ सामुदायिक सेवा के लिए सम्मानित किया। रोटरी ग्लोबल ग्रांट के तहत प्राप्त हुई 6 साइकिलें लाभार्थियों को दी गई एवं उत्तर प्रदेश सरकार से प्राप्त 11 टैब छात्रों को सुपुर्द किया गया।
कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि डा० शिखा दरबारी ने रोटरी क्लब इलाहबाद एकेडेमिया के कार्यों की भूरी-भूरी प्रशंसा।
इस अवसर पर रोटरी एकेडेमिया इलाहबाद के संस्थापक तारिक खान, पूर्व अध्यक्ष डा० अफ़रोज़ जहाँ , अध्यक्ष आफताब अहमद , आने वाले वर्ष में अध्यक्ष डा० सय्यद नाज़िम अहमद , सचिव असरा नवाज़ ,इंटरैक्ट एडवाइजर अलीना खान , सबीहा खान , मिनाक्षी सिंह , क्लब के कोषाध्यक्ष परवेज़ अहमद , क्लब ट्रेनर शम्स तबरेज़ , रिज़वानी खान , डा० आरिज़ क़ादरी , सय्यद सईद अशरफ , WITI के अध्यक्ष अहमद मकीन , मो० अमीन , फरीद अहमद , राहुल त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।