उत्तर प्रदेश

मोहित सूरी ने किया अपनी नई फिल्म सैयारा का ऐलान, अहान पांडे और अनीत पड्डा को करेंगे लॉन्च !

यशराज फिल्म्स के बैनर तले कई सालों तक काम करने के बाद, एक्ट्रेस अनन्या पांडे के कजिन ब्रदर अहान पांडे बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं. अहान आदित्य चोपड़ा द्वारा प्रेजेंट और मोहित सूरी निर्देशित रोमांटिक ड्रामा सैयारा के साथ अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करेंगे. फिल्म में अहान के साथ अनीत पड्डा रोमांस करती नजर आएंगीं. वे इसेस पहले काजोल और आमिर खान के साथ सलाम वेंकी में नजर आ चुकी हैं. बता दे कि अहान पांडे की अपकमिंग डेब्यू फिल्म सैयारा के साथ आदित्य चोपड़ा और मोहित सूरी पहली बार कोलैबोरेट कर रहे हैं.

मोहित इससे पहले आशिकी 2, एक विलेन, मलंग, मर्डर 2 और आवारापन जैसी सफल रोमांटिक थ्रिलर का निर्देशन कर चुके हैं. वहीं  वाईआरएफ ने एक पोस्ट भी शेयर की है और  फिल्म को एक इंटेंल लव स्टोरी बताया हुए अहान पांडे के डेब्यू की अनाउंसमेंट की है. साथ ही सैयारा की रिलीज डेट का भी ऐलान कर दिया है. पोस्ट में लिखा है,  उनकी लव स्टोरी किसी और जैसी नहीं हैज्अहान पांडे और अनीत पड्डा स्टारर सैयारा, 18 जुलाई, 2025 को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी! प्रेजेंटेड बाय आदित्य चोपड़ा, डायरेक्टर मोहित सूरी, निर्माता अक्षय विधानी.

वहीं अहान पांडे की डेब्यू फिल्म अनाउंस होने पर उनकी कजिन बहन और एक्ट्रेस अनन्या पांडे खुशी से फूली नहीं समा रही हैं. अनन्या पांडे ने इंस्टा स्टोरी पर पोस्ट कर अपने चचेरे भाई अहान पांडे को उनके डेब्यू के लिए शुभकामनाएं दीं हैं. अनन्या ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, फिल्मों में आपका स्वागत है मेरे भाई अहान पांडे. अहान चंकी पांडे के छोटे भाई चिक्की अलोक पांडे के बेटे हैं. अहान की बहन एक फेमस सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर और द ट्राइब रियलिटी शो, अलाना पांडे हैं, इससे पहले, उन्हें अजय देवगन के साथ एक शानदार फिल्म में डेब्यू करने के लिए प्रोडक्शन हाउस द्वारा चुना गया था। हालाँकि, शिव रवैल का प्रोजेक्ट ठंडे बस्ते में चला गया. हालांकि अब अहान सैयारा से बॉलीवुड डेब्यू करेंगे.

 

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button