उत्तर प्रदेश

लखनऊ पुलिस ने हत्या के मामले में बाल अपचारी को लिया संरक्षण

लखनऊ -: पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ के गोमतीनगर थाना क्षेत्र में 19-20 अप्रैल 2025 की रात को हुई हत्या के मामले में पुलिस ने एक बाल अपचारी को संरक्षण में लिया है। इस मामले में मृतक राम सवारे और मुकेश कुमार रावत उर्फ नन्हू ने आरोपीगण के घर में चोरी करने की योजना बनाई थी, लेकिन जब आरोपियों को इस चोरी की भनक लगी, तो उन्होंने दोनों को पकड़कर बुरी तरह से मारपीट की और फिर उन्हें गंभीर अवस्था में रेलवे ट्रैक के पास झाड़ियों में फेंक दिया।

राहगीरों ने सुबह पुलिस को सूचना दी और घायल व्यक्तियों को अस्पताल भेजा, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।इस मामले में पुलिस ने 21 अप्रैल 2025 को तीन मुख्य आरोपियों—रामदेव उर्फ महादेव, शिवराज उर्फ शिवा, और मोहित कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेजा। इसके बाद, अन्य आरोपियों की तलाश जारी थी और आज 28 अप्रैल 2025 को एक बाल अपचारी को गोमतीनगर विस्तार स्थित चौधरी लॉन के पास झुग्गी झोपड़ी से संरक्षण में लिया गया।बाल अपचारी के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने मामले में पूरी तफ्तीश जारी रखने का आश्वासन दिया और घटना में शामिल अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button