राष्ट्रीय

कश्मीर में 7 गुना बढ़ गया फ्लाइट कैंसिलेशन( कैंसिलेशन) 

कश्मीर : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद जम्मू-कश्मीर में बड़े पैमाने पर ट्रैवल बुकिंग कैंसिल  ( कैंसिलेशन)  होने की आशंका है। ऑनलाइन ट्रैवल और होटल बुकिंग प्लेटफॉर्म जैसे क्लियरट्रिप, मेकमाईट्रिप और ईजमाईट्रिप यात्रियों को मुफ्त में तारीख बदलने और कैंसिलेशन चार्ज में छूट देने के लिए एयरलाइंस और होटलों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। होटल इंडस्ट्री के लोगों को डर है कि इस हमले से पर्यटकों के मन में डर बैठ जाएगा, जिससे जम्मू-कश्मीर में पर्यटन पर निर्भर लोगों की रोजी-रोटी पर बुरा असर पड़ेगा।

7 गुना बढ़ गया फ्लाइट कैंसिलेशन
मंगलवार को पहलगाम के बैसरन में आतंकियों ने ज्यादातर पर्यटकों समेत कम से कम 26 लोगों को मार डाला और कई घायल हो गए। क्लियरट्रिप की मंजरी सिंघल ने बताया कि शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक, फ्लाइट कैंसिलेशन में सात गुना बढ़ोतरी हुई है और आगे की बुकिंग में करीब 40% की कमी आई है। मेकमाईट्रिप के एक प्रवक्ता ने कहा कि उनकी टीम यात्रियों की मदद के लिए एयरलाइन और होटल पार्टनर्स के साथ 24 घंटे काम कर रही है, ताकि बुकिंग और कैंसिलेशन में सहायता मिल सके।

कैंसिलेशन चार्ज में छूट दे रही कंपनियां
ईजमाईट्रिप के निशांत पिट्टी ने कहा कि श्रीनगर के मौजूदा हालात को देखते हुए, वे श्रीनगर आने-जाने वाले ग्राहकों को पूरी मदद करने के लिए तैयार हैं। उन्होंने 22 अप्रैल या उससे पहले की गई सभी बुकिंग के लिए 30 अप्रैल तक की यात्रा पर मुफ्त तारीख बदलने और कैंसिलेशन चार्ज में छूट देने का ऐलान किया है।

पर्यटन को बड़ा झटका
भारतीय पर्यटन एवं होटल यूनियन के महासंघ (FAITH) के महासचिव राजीव मेहरा ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के लोगों के लिए पर्यटन सिर्फ कमाई का जरिया नहीं, बल्कि उनकी पहचान, विरासत और उम्मीद है। उन्होंने कहा कि इस हमले ने न सिर्फ बेगुनाह लोगों की जान ली है, बल्कि उन हजारों परिवारों को भी गहरा दुख पहुंचाया है जो पर्यटन पर जिंदा हैं। हाउसबोट मालिक, होटल मालिक, गाइड और कारीगर समेत पर्यटन से जुड़े हर व्यक्ति पर इसका असर पड़ेगा। इंडियन एसोसिएशन ऑफ टूर ऑपरेटर्स (IATO) ने इस आतंकी हमले की कड़ी निंदा की है। उनका कहना है कि यह हमला कश्मीर में पर्यटन को नुकसान पहुंचाने और डर का माहौल बनाने के लिए किया गया है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button