उत्तर प्रदेश
नगर वासियों को जल्द ही मिलेगी सस्ती दबाओं की सौगात

कालपी ( जालौन) -: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कालपी में जल्द ही शुरु होने जा रहा है जन औषधि केंद्र जहां मरीजों को काफी कम कीमत में दबाएं मिलेंगी। उक्त सम्बन्ध में अधीक्षक डाक्टर दिनेश कुमार बरदिया ने बताया कि प्रधान मंत्री जन औषधि केंद्र की मांग लम्बे समय से चल रही थी।
जिसके लिए पत्राचार किया गया था जिसे संज्ञान मे लेते हुए सी एम ओ जालौन की संस्तुति प्राप्त होने के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कालपी में चयनित संस्था को स्थान उपलब्ध करा दिया गया है । जो नव निर्मित कोविड बार्ड में संचालित होगी। अब मरीजों को बड़ी दबा कम्पनियों की दबा एं जो बाजार में काफी महंगी मिलती थीं वो इस जन औषधि केंद्र में काफी कम दामों में मिलेंगी।