uncategrized

महाशिवरात्रि के अंतिम स्नान की तैयारियों में सरकार पूरी तरह से जुटी हुई है। मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया,

प्रयागराज: महाशिवरात्रि के अंतिम स्नान की तैयारियों में सरकार पूरी तरह से जुटी हुई है। मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया, वहीं डीजीपी प्रशांत कुमार ने महाकुम्भ नगर में सुरक्षा और यातायात व्यवस्थाओं का जायजा लिया। डीजीपी ने बेहतर यातायात और भीड़ प्रबंधन के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

यूपी पुलिस सोशल मीडिया पर भी पैनी नजर बनाए हुए है और भ्रामक जानकारी फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। डीजीपी ने यह भी सुनिश्चित किया कि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो और माहौल बिगाड़ने के प्रयासों में लगे तत्वों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। अब तक 50 से ज्यादा एफआईआर दर्ज की जा चुकी हैं। मुख्य सचिव और डीजीपी ने नाव से संगम घाटों का भी निरीक्षण किया।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button