main slideप्रमुख ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राष्ट्रीय

गृह मंत्री अमित शाह आज पहुंचेंगे चेन्नई

बिहार फतह के बाद भारतीय जनता पार्टी (BJP) अब उत्तर से दक्षिण भारत में अपनी सियासी जमीन को मजबूत करने की मिशन में जुट गई है. केंद्रीय गृह मंत्री और पूर्व बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह (Amit Shah) शनिवार को तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई का दौरा करेंगे. तमिलनाडु में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले अमित शाह का ये दौरा अहम माना जा रहा है. दो प्रमुख द्रविड़-अन्नाद्रमुक और द्रमुक के गढ़ में बीजेपी अपनी जड़े जमाने की कोशिश में लगी है. साथ ही इस बात की भी अटकलें लगाई जा रही हैं कि दिवंगत पूर्व मुख्यमंत्री करुणानिधि के बेटे एमके अलागिरी डीएमके (DMK) का साथ छोड़ अलग पार्टी बना सकते हैं और बीजेपी के साथ गठजोड़ कर सकते हैं.

कोर समिति के सदस्यों से करेंगे बातचीत

शाह चेन्नई में एक सरकारी समारोह में विभिन्न योजनाओं की शुरुआत करेंगे. बाद में वह पार्टी पदाधिकारी, जिला प्रभारी और कोर समिति के सदस्यों के साथ आगामी चुनावों के मद्देनजर पार्टी को और मजबूत करने के संदर्भ में बैठक करेंगे. साथ ही वो पूर्व मुख्यमंत्री मारुदुर गोपालन रामचन्द्रन (एमजीआर) और जयललिता को श्रद्धांजलि भी देंगे.

तमिलनाडु की राजनीति में क्षेत्रीय दलों का वर्चस्व रहा है. डीएमके और AIADMK के इर्दगिर्द ही प्रदेश की राजनीति का पहिया घूमता रहा है. कुछ समय पहले ही अभिनेत्री खुशबू सुंदर ने बीजेपी का दामन थामा था. खुशबू 2014 में कांग्रेस में शामिल होने से पहले द्रमुक में थीं. खुशबू के शामिल होने से बीजेपी के नेताओं का मानना है कि राज्य में पार्टी का विस्तार होगा.

दक्षिण भारत का राज्य तमिलनाडु बीजेपी के लिए अछूता अबतक रहा है. अब बीजेपी तमिलनाडु में प्रवेश की तैयारी कर रही है. फिलहाल Vel Yatra को लेकर अन्नाद्रमुक और बीजेपी की राज्य ईकाई के रिश्तों में दरार आ गई है. डीएमके 2011 और 2016 के विधानसभा चुनाव में अन्नाद्रमुक के हाथों पराजित हो चुकी है और अब वह फिर से सत्ता में वापसी की पूरी कोशिश कर रही है.

तमिलनाडु में 234 विधानसभा सीटों वाले तमिलनाडु में विधानसभा के चुनाव होने हैं. वर्तमान में यहां AIADMK की सरकार है और इ पलानीस्वामी मुख्यमंत्री हैं. पिछले चुनाव में AIADMK ने 136 और मुख्य विपक्षी पार्टी डीएमके ने 89 सीटें जीती थीं.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button