उत्तर प्रदेश

गायत्री परिवार के जिला समन्वयक राजदीश,सह समन्वयक बने शैलेंद्र शरन सिंपल -गायत्री परिवार हर ब्लॉक में जाकर आचार्य श्रीराम शर्मा के विचारों को जन जन तक पहुंचाने का करेगी कार्य

विचार सूचक – ( विपिन द्विवेदी ) –  (फतेहपुर )  गायत्री परिवार द्वारा गायत्री शक्तिपीठ मंदिर हरिहरगंज में हवन पूजन के साथ गोष्ठी का आयोजन किया गया । जिसमें गायत्री परिवार के अयोध्या जोन समन्वयक देशबंधु तिवारी एवं शुक्लागंज उप जोन समन्वयक शिवा कांत त्रिपाठी मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे । गोष्ठी की अध्यक्षता गायत्री परिवार के गिरधारी लाल गुप्ता ने की । गोष्ठी में गायत्री परिवार के जिला समन्वयक राजदीश यादव, जिला सह समन्वयक शैलेंद्र शरन सिंपल, जिला सह समन्वयक महिला आशा त्रिपाठी,युवा सह समन्वयक मनीष प्रभु , युवा सह समन्वयक महिला मधुलिका वैदिक सहित 13 ब्लाकों में सह समन्वयक के नामों की घोषणा की गई ।

गायत्री परिवार के अयोध्या जोन के समन्वयक देश बंधु तिवारी ने गुरुदेव आचार्य श्री राम शर्मा जी के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए प्रत्येक ब्लॉकों में 5 ,11, 21, 51 कुंडीय यज्ञ कराने के लिए जोड़ दिया । इस दौरान मुख्य रूप से सरजू प्रसाद शुक्ला,सुभाष चंद्र श्रीवास्तव, रामबाबू तिवारी, राम आसरे प्रजापति, ईश्वर सहाय गुप्ता, नर सिंह सेंगर ,अवधेश पांडे, ओंकार नाथ आर्य, सदाशिव पांडे, विजयलक्ष्मी निगम, आशा यादव, लक्ष्मी सिंह , रविंद्र सिंह, आदि लोग मौजूद रहे।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button