प्रमुख ख़बरें

दंन्नाहार पुलिस ने एक वाछित अभियुक्त को किया,गिरफ्तार कानूनी कार्रवाई कर भेजा न्यायालय

घिरोर मैनपुर:पुलिस अधीक्षक मैनपुरी विनोद कुमार द्वारा दिये गये आदेशो निर्देशो के अनुपालन में व अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार के कुशल निर्देशन क्षेत्राधिकारी नगर के सफल पर्यवेक्षण व थानाध्यक्ष दंन्नाहार चन्द्रपाल सिंह के प्रवेक्षण मे उपनिरीक्षक पृथ्वी सिंह मय पुलिस टीम अपराध पर नियंत्रण करने एवं अपराधियो की धडपकड एवं आपरेशन शिकंजा के तहत थाना क्षेत्र में गस्त पर थे|

आपरेशन जागृति के तहत रामसिंह महाविद्यालय में छात्राओं को दी गयी जानकारियां

मुखविर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि गाँव नादऊ से वाछिंत अभियुक्त जीतू नादऊ के पास बने रेलवे लाइन के अन्डरपास पुल के पास कही जाने की फिराक मे खडा है। सूचना पर पुलिस टीम बताये स्थान ग्राम नादऊ से आगे जवापुर कल्होर रोड पर वने रेलवे के अन्डरपास पुल के पास पहुँचे तो एक व्यक्ति खडा मिला। जिससे नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम सतेन्द्र उर्फ जीतू पुत्र जयवीर निवासी ग्राम नादऊ थाना दन्नाहार जिला मैनपुरी वताया थाना दंन्नाहार पुलिस ने गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई करके न्यायालय भेज दिया|

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button