केवट संवाद लीला देखकर भावुक हुए लोग,राम के वियोग में दशरथ ने त्यागे प्राण
किशनी।नगर के जूनियर हाईस्कूल के पास चल रही रामलीला में छठवें दिन मंगलवार रात भारी भीड़ देखने को मिली।रामलीला का शुभारंभ साधन सहकारी समिति शमशेरगंज के अध्यक्ष व वरिष्ठ भाजपा नेता नीरज पांडे,बॉबी भदौरिया,प्रदीप गुप्ता,अधिवक्ता कृष्ण प्रताप सिंह,पन्नालाल वर्मा ने संयुक्त रूप से फीता काटकर व वनवासी भगवान राम,लक्ष्मण व सीता की आरती कर किया।
जिलाधिकारी ने जिला शिक्षा अनुश्रवण समिति, मिड-डे-मील टास्क फोर्स बैठक की समीक्षा की
मुख्य अतिथि नीरज पांडे ने कहाकि रामलीला के माध्यम से सभी को मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम के जीवन संघर्षों को देखने को मिलता है।हम सभी को उनके जीवन से एक सकारात्मक प्रेरणा मिलती है जिसका अनुकरण करना चाहिये।वहीं लीला के मंचन में राम के वनवास जाने पर राजा दशरथ उनके वियोग में दुखी हो गए और उन्होंने प्राण त्याग दिए जिससे अयोध्या में शोक छा गया।देर रात तक दर्शक रामलीला का आनंद लेते रहे।डेढ़ फुट के हास्य कलाकार पंचम अलबेला ने भीड़ को रात भर बांधे रखा।इस मौके पर रामलीला कमेटी के अध्यक्ष दिनेश शर्मा ने सभी का स्वागत किया। राष्ट्रीय गीतकार बलराम श्रीवास्तव ने रामलीला में अभिनय कर रहे कलाकारों को अपने आवास पर शॉल ओढ़ाकर,प्रोत्साहन राशि देकर सम्मानित किया।इस मौके पर आदेश गुप्ता,राहुल गुप्ता,भरत गुप्ता,राहुल चौहान,बीटू यादव,उमंग गुप्ता,रमाकान्त गुप्ता,मंगल रावत,रवि चौहान,गौतम राठौर,जयवीर सविता,आयुष गुप्ता,दीपू गुप्ता सहित कई लोग मौजूद रहे।