राजस्व कर्मचारियों की लापरवाही से हुआ मूर्तियों का जल विसर्जन
विचार सूचक
संवाददाता आशु सोनी,जनपद फतेहपुर:जाफरगंज थाना क्षेत्र के रिंद नदी घाट पर गड्ढा उपलब्ध न होने के कारण तीन मूर्तियों का ग्रामीण भक्तों ने किया जल विसर्जन। भक्तों ने राजस्व विभाग के लापरवाह कर्मचारियों पर जताई नाराजगी।
नीलकंठ हॉस्पिटल की स्त्री रोग विशेषज्ञ डा0 अलका अग्रवाल का हुआ निधन
बिंदकी तहसील क्षेत्र के थाना जाफरगंज रिंद नदी मंसूरपुर घाट पर प्रशासनिक लापरवाहियों के कारण गड्ढा उपलब्ध नहीं कराया गया पिछले वर्ष का आधा अधूरा ढाई फीट का एक गड्ढा पड़ा था। जिस कारण गहरु खेड़ा मंसूरपुर सहित तीन दुर्गा मूर्तियों को रिंद नदी के जल में प्रवाहित किया गया। प्रशासन द्वारा गड्ढा उपलब्ध न कराए जाने को लेकर भक्तों में देखा गया रोष।बात करने पर एसडीएम बिंदकी का कहना है कि निचले स्तर राजस्व लेखपाल व थाना स्तर से मंसूरपुर घाट की कोई रिपोर्ट नहीं दी गई।