प्रमुख ख़बरें

जिलाधिकारी ने तहसील सदर का किया औचक निरीक्षण

मैनपुरी ( ब्यूरो रिपोर्ट):जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने तहसील सदर के औचक निरीक्षण के दौरान भू-अभिलेखागार में आर-6 रजिस्टर में नामांतरण आदेश की प्रविष्टियां समय से न करने पर असंतोष व्यक्त करते हुए तहसीलदार सदर, तहसीलदार न्यायिक, उप जिलाधिकारी सदर को निर्देशित करते हुए कहा कि 01 अप्रैल से अब तक आर-6 रजिस्टर में दर्ज अमल दरामद के सभी आदेशों का परीक्षण कर 01 सप्ताह में रिपोर्ट प्रस्तुत करें, नामांतरण आदेश के बावजूद समय से प्रविष्टि न करने पर संबंधित कर्मी की जिम्मेदारी तयकर कार्यवाही की जाए। उन्होंने निरीक्षण के दौरान वर्ष 2020 में बने आर-6 रजिस्टर का अवलोकन करने पर पाया कि 06 सितम्बर को तहसीलदार न्यायिक द्वारा किये गये आदेश की प्रविष्टि का आंकन लगभग 01 माह बाद यानि 03 अक्टूबर को किया गया है, जबकि क्रमांक 123 पर अंकित वाद संख्या 566, 567 पर तहसीलदार न्यायिक द्वारा ही दिं. 20 मार्च को पारित आदेश की प्रविष्टि आर-6 रजिस्टर में उसी दिन की गयी है, जिससे प्रतीत होता है कि आर-6 रजिस्टर में प्रविष्टियों में जान-बूझकर विलंब किया जा रहा है। उन्होने निर्देशित करते हुये कहा कि नामातंरण की पत्रावलियों पर आदेश होते ही उसका अंकन आर-6 रजिस्टर में किया जाये साथ ही ऑनलाइन प्रविष्टि भी उसी समय की जाये। उन्होने तहसीलदार को निर्देशित करते हुये कहा कि भू-अभिलेखागार में तैनात कार्मिक छोटे सिंह, श्याम गुप्ता, पूजा के कार्यों की जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें, भू-अभिलेखागार के रिकार्ड रूम में गोशवारा रजिस्टर, अभिलेखागार रजिस्टर प्रस्तुत न करने पर तहसीलदार को उक्त रजिस्टर अद्यावधिक कर अवलोकनार्थ प्रस्तुत करने के निर्देश दिये।

कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम पर जिलाधिकारी ने बेटियों की खुशी में केक काटकर जन्मोत्सव मनाया

श्री सिंह ने संग्रह अनुभाग के निरीक्षण के दौरान कहा कि विद्युत, वाणिज्य कर, परिवहन, आबकारी, स्टांप एवं रजिस्ट्रेशन की आर.सी. का मिलान कर प्रत्येक मद के 01 लाख रू. से अधिक बकायादारों की सूची बनायी जाये, बड़े बकायादारों पर दबाव बनाकर वसूली की जाए, उप जिलाधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार क्षेत्र में निकलकर बकाया राजस्व की वसूली करें, जानकारी करने पर पाया कि तहसील सदर में विभिन्न विभागों की रू. 62 लाख की 118 आर.सी. वसूली हेतु लंबित हैं, संग्रह अनुभाग के रिकार्ड के रख-रखाव पर संतोष व्यक्त किया।
उन्होने निरीक्षण के दौरान कई स्थानों पर उखड़ी विद्युत की वॉयरिंग, टूटे फर्नीचर, खिड़कियों के टूटे शीशे पाये जाने पर असंतोष व्यक्त करते हुये तहसीलदार को निर्देशित किया कि 24 घंटे में वॉयरिंग, टूटे शीशे तत्काल ठीक कराये जायें, निष्प्रयोज्य सामान की नियमानुसार नीलामी की प्रक्रिया करायी जाये, 01 सप्ताह में पुराने रिकॉर्ड के वीडआउट की भी कार्यवाही की जाये।
निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी राम जी मिश्र, उप जिलाधिकारी सदर अभिषेक कुमार, राजस्व अधिकारी राम नारायण, डिप्टी कलेक्टर सै. सानिया सोनम एजाज, तहसीलदार विशाल कुमार, तहसीलदार न्यायिक रवीश कुमार, डी.जी.सी. राजस्व सुधाकर मिश्रा, एल.आर.सी. प्रवीन कुमार, अनुज कुमार आदि उपस्थित रहे।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button