सत्याग्रहियों व क्षेत्रीय लोगों ने लिखा खून से 107 खत, क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों का दोहरा चरित्र हो रहा उजागर : प्रवीणसत्याग्रहियों व क्षेत्रीय लोगों ने लिखा खून से 107 खत, क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों का दोहरा चरित्र हो रहा उजागर : प्रवीण
विचार सूचक
ब्यूरो रिपोर्ट ,फतेहपुर / विजयीपुर:गाज़ीपुर मार्ग निर्माण के लिए नरैनी चौराहे पर बीते 2 अक्टूबर से चल रहे सत्याग्रह मैं जिस प्रकार से जनप्रतिनिधियों की कारगुजारी सामने आ रही है, उससे निपटने के लिए क्षेत्र के लोग तैयार खड़े हैं l सत्याग्रही प्रवीण पांडेय की बिगड़ती हालत पर भी जनप्रतिनिधियों व जिला प्रशासन के अधिकारियों ने संज्ञान नहीं लिया l उधर सड़क सत्याग्रह का समर्थन करते हुए असोथर, खखरेडू व किशनपुर व्यापार मंडल के पदाधिकारी ने इसे आर पार की लड़ाई का रूप देने की बात कही l
ड्राइवर की लापरवाही से स्कूली बस के चपेट में आकर एक नौनीहाल स्कूली बच्चे की मौत
पांचवें दिन मां दुर्गा,भारत माता की आरती के साथ सत्याग्रह की शुरुआत हुई l लोधौरा गांव से सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण कार्यक्रम में सम्मिलित हुए l ग्रामीणों का कहना था 5 दिनों से जिम्मेदार अधिकारियों की कान में जूँ तक नहीं रेंगी है l सत्याग्रही की तबीयत लगातार बिगड़ती जा रही है l खराब सड़क की बात करने पर हमेशा वादा किया जाता था की बहुत जल्दी बनेगी l अब जब सड़क के लिए 5 दिनों से सत्याग्रह जारी है तो वही जनप्रतिनिधि क्षेत्रीय लोगों के बीच आने से घबराते हैं l जिला प्रशासन व जनप्रतिनिधियों से सड़क बनवायें जाने की उम्मीद छोड़कर अब सत्याग्रहियों ने राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, राज्यपाल, व मुख्यमंत्री के समक्ष अपनी बात रखी है l सत्याग्रही प्रवीण पांडे ने कहा कि क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों का दोहरा चरित्र लोग जान चुके हैं l मुबारकपुर आजमगढ़ से विधायक अखिलेश जी ने विजयपुर गाजीपुर मार्ग को लेकर हो रहे सत्याग्रह पर विधानसभा में तरांकित प्रश्न उठाया है l जिसमें उन्होंने लोक निर्माण मंत्री से इस पर जवाब मांगा है l उन्होंने प्रमुख सचिव विधानसभा को संबंधित पत्र लिखकर नियमों के प्रावधानों के तहत तरांकित प्रश्न उठाया है l प्रश्न में उन्होंने पूछा है कि जी विजयपुर गाजीपुर मार्ग के लिए स्थानीय लोग सत्याग्रह कर रहे हैं आखिर इसका निर्माण कब होगा, होगा कि नहीं l प्रवीण पांडे ने कहा की आयत शाह हुआ खागा विधानसभा के अंतर्गत आने वाले राजमार्ग का निर्माण शुरू कराने में बहाने बाजी करने वालों को जनता सबक सिखाने की पूरी तैयारी कर चुकी है l
वही आज किशनपुर व्यापार मंडल अध्यक्ष अनिल शुक्ला अपने पदाधिकारी के गाजीपुर से विजयपुर रोड सत्याग्रह में पहुंचकर धरना प्रदर्शन में शामिल हुए l उन्होंने यह भी कहा कि हम सभी क्षेत्रवासियों को एक होकर अपने हक की लड़ाई लड़ने के लिए प्रवीण पांडे के इस सत्याग्रह में शामिल होकर लड़ना चाहिए l
* खून से खत लिखने में दिखा उत्साह *
महामहिम राष्ट्रपति,राज्यपाल,प्रधानमंत्री तथा मुख्यमंत्री के नाम खून से पत्र लिखकर सभी को विजयपुर गाजीपुर मार्ग की बदहाली से अवगत कराया l केंद्रीय अध्यक्ष प्रवीण पांडे सड़क संघर्ष समिति के संयोजक धर्मेंद्र दीक्षित, नागेंद्र सिंह, आलोक द्विवेदी, भगत सिंह, रविंद्र सिंह, कुलवंत सिंह,संदीप मौर्या, विनोद कुमार दुबे, सुनील शुक्ला, जय सिंह, गोकर्ण सिंह, दिनेश चंद्र,शिव पुराण सिंह,प्रकाश सिंह, कुलदीप सिंह, सुधीर सिंह, आशीष शुक्ला, दुर्गेश पटेल, रवि कुमार,अतुल कुमार मौर्य, पप्पू, वीरेंद्र कुमार, सुधाकर पटेल, राजेश्वर सिंह पटेल, राजस्वरूप सिंह, जितेंद्र सिंह,शिवचरण सिंह, टाइगर पहलवान, संतराम सिंह, रोशन लाल, रमेश चंद्र कश्यप,राजकुमार शर्मा, पंकज कश्यप आदि रहे l