उत्तर प्रदेश
दबंगों ने तमंचा दिखाकर दी जान से मारने की धमकी,पुलिस ने नौ लोगों के विरुद्ध किया मुकद्दमा दर्ज
किशनी।रात के समय तमंचे से लैस होकर जान से मारने की धमकी देना आरोपियों पर तब भारी पड गया सभी नौ के खिलाफ पुलिस ने मुकद्दमा दर्ज कर लिया।
क्षेत्र के गांव कुंअरपुर निवासी शिखादेवी पत्नी अनुज शाक्य ने तहरीर दी कि बुधवार की रात ग्यारह बजे उनके गांव के तिलक सिंह पुत्र श्रीकृष्ण,संजीव कुमार,विमलेश,विवेक पुत्रगण तिलक सिंह,प्रदीप,अंकित पुत्रगण संजीव,संजू,सुरजीत पुत्रगण कीर्तन सिंह तथा निशान्त पुत्र सतेन्द्र उनके घर पर आये और तमंचा दिखा कर पुरानी रंजिश को लेकर जान से मारने की धमकी देने लगे।जब उन्होंने रोका तो सभी ने उनके साथ गाली गलौज की और मारपीट को तैयार हो गये।