72 चिन्हित दिव्यांग बच्चों को 20 नवंबर को दिए जाएंगे उपकरण,विकास खण्ड पर शिविर लगाकर 72 बच्चों को किया गया चिन्हित
किशनी।विकास खंड पर जनपद स्तरीय उपकरण मापन शिविर का आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम में 89 बच्चों ने प्रतिभा किया। 72 दिव्यांग बच्चों को समग्रशिक्षा अभियान के अंतर्गत परीक्षण के बाद उपकरण प्रदान करने हेतु एलिम्को कानपुर से आए हुए चिकित्सकों की टीम ने संस्तुति दी।
रेलवे नाका पर करते समय ट्रेन की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत
शुक्रवार को कानपुर से आए ऑडियोलॉजिस्ट ओम सिंह ऑर्थोसिस प्रक्रिया विशेषज्ञ गुलशन कुमार,मंथन कुमार राणा,श्रवण कुमार ने 72 दिव्यांग बच्चों को परीक्षण के बाद उपकरण देने की संस्तुति प्रदान की। इन बच्चों को दिनांक 20 नवंबर 2023 को बीआरसी किशनी के प्रांगण में उपकरण उपलब्ध कराए जाएंगे। साथ ही दिनांक 2 सितंबर 2023 को बीआरसी घिरोर पर उपकरण मापन शिविर का आयोजन किया जाना है। जिसमें जनपद के समस्त विकास खंड के ऐसे दिव्यांग बच्चे जो अभी तक कहीं उपकरण के लिए पंजीकरण नहीं कराए हैं वह प्रतिभा करेंगे। जनपद के 255 दिव्यांग बच्चों को उपकरण देने हेतु लक्ष्य रखा गया है। जिसके लिए 72 बच्चों को उपकरण हेतु चिन्हित कर लिया गया है। उपकरण मापन अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी किशनी एवं बेवर सुनील कुमार दुबे जिला समन्वयक समेकित शिक्षा रणधीर बहादुर सिंह, एआरपी शरद यादव,विशेष अध्यापक सुनील कुमार,संतोष कुमार,सर्वेश कुमार,बीना त्रिपाठी,वेद प्रकाश,कृष्णवीर सिंह,श्रीचंद्र,सुषमा चौहान,आरती शुक्ला के समस्त स्टाफ के साथ- साथ कंपोजिट विद्यालय किशनी के समस्त स्टाफ का सराहनीय सहयोग रहा।