बिजली कटौती से क्षेत्रीय लोगों में आक्रोश, उमश भरी गर्मी से उबले लोग
जाफरगंज, फतेहपुर, बिजली विभाग द्वारा दिनमें व रात में की जा रही बिजली की कटौती से परेशान क्षेत्रीय ग्रामीणों का दर्द बढ़ता जा रहा है । धान की रोपाई के बाद बारिश ना होने के कारण सूखे की मार झेल रहे किसानों को पर्याप्त बिजली न मिलने से गहराता जा रहा सिंचाई का संकट।
किसानों को नहीं मिल पा रही पर्याप्त बिजली
जाफरगंज विद्युत उपकेंद्र की समस्या 7 से 8 घंटे तक की प्रतिदिन की जा रही कटौती से फसलों को नष्ट होता देख आक्रोशित क्षेत्रीय किसानों का कथन है दिन में चार बार और रात में तीन बार बिजली की बेतु के समय में कटौती की जाती है। शाम के समय कटौती होने से सरसों के तेल का दीपक जलाकर लोग भोजन करने के लिए मजबूर है यही समय बच्चों की पढ़ाई करने का होता है बिजली की सप्लाई न मिलपाने के कारण बच्चों की पढ़ाई पर भी इसका बुरा असर पड़ रहा है गांवों में बीमारी का सामना कर रहे मरीज को भी उमस भरी गर्मी में जिल्लत का सामना करना पड़ रहा है।
सिद्ध पीठ तांबेश्वर मंदिर के बाहर बह रहा गंदा पानी
जे,ई, शिव प्रसाद से बात करने पर मिली जानकारी दरवेशाबाद से 7 घंटे कम बिजली प्राप्त हो रही है जितनी हमें मिलती है हम बराबर सप्लाई दे रहे हैं हमारे फीडरों में किसी भी प्रकार की कमी नहीं है सारी व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त है कमी होने पर तत्काल कर्मचारी भेजकर सही कराया जाता है।
जे,ई, दरवेशाबाद राजकुमार से मिली जानकारी की डिस्ट्रीब्यूशन के बड़े साहब लखनऊ को पत्र लिखकर जाफर गंज विद्युत उप केंद्र को डबल ग्रुप में जोड़ने की मांग करें जिससे जाफर गंज उप केंद्र को पर्याप्त मात्रा में बिजली मिलने लगेगी।