उत्तर प्रदेश
नहर की डिवाइडर दे रहा है मौत का दावत
विचार सूचक, जनपद फतेहपुर की बिंदकी तहसील के अंतर्गत जोनिहां जहानाबाद मार्ग 40 किलोमीटर मार्ग मे नहर की डिवाइडर टूटने से दे रहा मौत का दावत। जोनिहां से महज 2 किलोमीटर दूर शहजादीपुर नहर की डिवाइडर टूटने से फतेहपुर जहानाबाद की प्राइवेट बसें इसी नहर से गुजराती हैं व क्षेत्र के लोगों का भी इसी नहर से गुजरना पड़ता हैं ना तो नहर विभाग ध्यान दे रहा है और ना ही पीडब्ल्यूडी विभाग , नहर का पुल पूरी तरह से ध्वस्त हो चुका है. जिसके कारण लोगों को निकालने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है बताते चले की सहजादीपुर गांव के लोगों से जानकारी लिया गया कि यह पुल कब से टूटा हुआ हैं. गांव के लोग कह रहे हैं कि साहब यह पुल में बहुत से ऐसे हादसे हो चुके हैं, फिर भी कोई इससे ना तो मरम्मत के लिए डिवाइडर को ठीक करने के जिम्मेदार मौन हैं.