main slide

अयोध्या पहुंचे फिल्म अभिनेता रजनीकांत!

Uttarpradesh:फिल्म अभिनेता रजनीकांत रविवार को अयोध्या पहुंचे। जहां उन्होंने सबसे पहले हनुमानगढ़ी में दर्शन.पूजन किया। यहां से वह रामलला के दरबार में हाजिरी लगाने के लिए चले गए। उनके साथ उनकी पत्नी भी हैं।

विकास के नाम पर भाजपा ने देश को दिया धोखा,पत्रकारों से बात करते सपा प्रमुख एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव

रजनीकांत ने शनिवार की रात को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की थी जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। रविवार सुबह उन्होंने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात की और उन्हें अपना दोस्त बताया।रजनीकांत के आगमन पर राम जन्मभूमि के मुख्य पुजारी सत्येंद्र दास ने खुशी जाहिर की थी। उन्होंने कहा था कि हम सभी बहुत खुश हैं कि रजनीकांत अयोध्या आ रहे हैं।अखिलेश यादव से मुलाकात के बाद अभिनेता रजनीकांत ने कहा कि मेरी अखिलेश यादव से नौ साल पहले मुंबई में एक कार्यक्रम में मुलाकात हुई थी उसी दिन से हम दोस्त हैं,हमारी फोन पर भी बात होती है। पांच साल पहले जब मैं यहां एक शूट के लिए आया था लेकिन मेरी उनसे मुलाकात नहीं हो पाई थीए अब वह यहां हैं तो मेरी उनसे मुलाकात हुई।

समाजवादी सुप्रीमों व यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के जिले में दो दिवसीय दौरे के दौरान रहीं खासी हलचल

अखिलेश यादव ने भी उनसे मुलाकात पर ट्वीट कर कहा कि जब दिल मिलते हैं तो लोग गले मिलते हैं। मैसूर में इंजीनियरिंग की पढ़ाई के दौरान पर्दे पर रजनीकांत जी को देखकर जितनी ख़ुशी होती थी वो आज भी बरकरार है। हम 9 साल पहले व्यक्तिगत रूप से मिले और तब से दोस्ती है। रजनीकांत ने सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव की तस्वीर को नमन किया और उन्हें श्रद्घांजलि अर्पित की।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button