दिल्लीप्रमुख ख़बरें
लूटपाट के बाद बुजुर्ग महिला और उसकी बेटी की गला रेतकर हत्या!
New Delhi:शाहदरा जिले के कृष्णा नगर इलाके में बुधवार रात लूटपाट के बाद बुजुर्ग महिला और उसकी बेटी की गला रेतकर हत्या करने के मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। लालच में अंधा होकर छात्रा के शिक्षकों ने इस वारदात को अंजाम दिया था। दो शिक्षकों ने लालच में अंधा होकर छात्रा और उसकी बुजुर्ग मां की बेरहमी से हत्या कर दी थी। जानकारी के अनुसारए दिल्ली पुलिस ने बताया कि कृष्णा नगर इलाके में मां.बेटी की हत्या के आरोप में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गौरतलब है कि फ्लैट से बदबू आने पर पड़ोसियों ने पुलिस को जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने फ्लैट को किसी तरह से खोला तो वहां छात्रा और उसकी बुजुर्ग मां के शव पड़े थे।