punjabप्रमुख ख़बरें
खुशी में पार्टी करने जा रहे पिता और बेटे की सड़क हादसे में मौत
Punjab:अमेरिका के शहर फ्रेसनो में डॉक्टरी की पढ़ाई पूरी कर डिग्री लेने के बाद अपने परिवार के साथ खुशी में पार्टी करने जा रहे पिता और बेटे की सड़क हादसे में मौत हो गई। नौजवान डॉक्टर की माता सड़क हादसे में गंभीर रूप से जख्मी हो गई। मृतकों की पहचान पिता.पुत्र क़स्बा भुलथ के नजदीकी गांव बोपाराय के एडवोकेट कुलविंदर सिंह हंसपाल व उसके बेटे सुखविंदर सिंह के रूप में हुई है।