आबकारी विभाग में 18 नए पदों का सृजन करने को मंजूरी
पंजाब:पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान जालंधर लोकसभा उपचुनाव में पार्टी की जीत से खासे उत्साहित हैं। बुधवार को उन्होंने जालंधर में पहली बार कैबिनेट की बैठक की। बैठक के बाद सीएम मान ने एलान किया कि जालंधर में विकास के लिए नगर निगम को पहली किस्त के रूप में 95.16 करोड़ रुपये की धनराशि निगम कमिश्नर को ट्रांसफर कर दी गई है। मंत्रिमंडल बैठक में कई अहम फैसलों पर मुहर लगी। आबकारी विभाग में 18 नए पदों का सृजन करने को मंजूरी दी गई है। सीएम ने कहा कि विभाग में स्टाफ काफी है। मगर बीते दिनों आय में बढ़ोतरी हुई है। इसी आधार पर अब और स्टाफ की जरूरत है। पटियाला के सरकारी आयुर्वेदिक कॉलेजए सरकारी आयुर्वेदिक अस्पताल और सरकारी आयुर्वेदिक फार्मेसी को गुरु रविदास आयुर्वेदिक विश्वविद्यालय (होशियारपुर) के अधीन किया जाएगा। अब सभी का होशियारपुर विश्वविद्यालय के अधीन संचालन होगा।