AAP बनी राष्ट्रीय पार्टी,’ नेता जेल जाने के लिए रहे तैयार,जिसको लग रहा है डर छोड़ दें पार्टी’-केजरीवाल
दिल्ली:आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज यानी मंगलवार को पार्टी के दफ़्तर पहुंचे. इस दौरान पार्टी को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा मिलने पर कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि इस मौके पर मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन की बहुत याद आ रही है. वो संघर्ष कर रहे हैं. इन दोनों के खिलाफ इस वक्त सारी राष्ट्रीय विरोधी ताकतें लगी हुई है. दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने दिल्ली की जनता को दिखा दिया कि कैसे ईमानदारी से चुनाव लड़ा जा सकता है. सरकार सिर्फ इमानदारी से ही चलाई जा सकती है. उन्होंने आगे कहा कि हमारा सपना देश को नंबर वन पर पहुंचाना है. इस सपने को आम आदमी पार्टी साकार करेगी. सारी राष्ट्रीय विरोधी ताकतें पीछे लग गई हैं सबका नंबर आएगा. 8 से 10 महीने के लिए जेल जाने के लिए तैयार रहना, जिसको डर लग रहा है पार्टी छोड़ दें.