एसडीएम ने एसआरएस मॉल स्वामी को बिल्डिंग ध्वस्त करने के लिए जारी किया नोटिस !

बिजनौर – एसआरएस मॉल को गिराने के लिए बिजनौर सदर एसडीएम ने नोटिस के माध्यम से निर्देश दिए है एसआरएस मॉल की बिल्डिंग में अग्निशमन के नियम पूरे ना होने के कारण 2010 से चले आ रहे हैं प्रकरण में एसडीएम ने बिल्डिंग गिराने के लिए नोटिस जारी किया है। जिसको लेकर एसआरएस मॉल के दुकान संचालकों में मचा हड़कंप हुआ है।गौरतलब है कि बिजनौर जनपद में शास्त्री चौक स्थित इकलौते एसआरएस मॉल जो बिजनौर की शान बना हुआ है। उसको गिराने के लिए बिजनौर जिला प्रशासन ने कमर कस ली है।
बिजनौर सदर एसडीएम ने एसआरएस मॉल स्वामी को बिल्डिंग ध्वस्त करने के लिए नोटिस जारी किया है। नोटिस में साफ तौर पर कहा गया है कि बिल्डिंग में अग्निशमन के कुछ नियम पूरे नहीं है जिसकी वजह से बिल्डिंग में कभी कोई आगजनी हो जाए तो बड़ी घटना हो सकती है इसी को लेकर एसडीएम सदर ने नोटिस जारी करते हुए बिल्डिंग गिराने के निर्देश दिए हैं। हालांकि बिल्डिंग गिरने की सूचना से जिले भर में यह खबर आग की तरह फैल गई है इस मामले में स्थानीय दुकानदारों में भी हड़कंप मचा हुआ है।