main slideउत्तर प्रदेशलखनऊ

बिना नोटिस संविदा कर्मचारीयों पर कार्रवाई पर प्रदर्शन

लखनऊ। बिना नोटिस दो संविदा बस ड्राइवर और एक कंडक्टर पर कार्रवाई से नाराज कर्मचारी यूनियन ने गुरुवार को अवध बस डिपो पर एक दिवसीय प्रदर्शन किया। यूनियन का कहना था कि दिल्ली रूट पर तीन कुंटल लगेज पकड़े जाने के मामले में बिना बयान दर्ज किए नौकरी से निकलने का आदेश जारी कर दिया। दूसरी ओर बस में 50 फीसदी से कम यात्री लोड फैक्टर पर वेतन काटे जा रहे है। इन्हीं दो मुद्दों को लेकर कर्मचारी हित में आवाज बुलंद की गई थी। परिवहन निगम संविदा कर्मचारी संघर्ष यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेश वर्मा ने कहा कि एआरएम आए दिन बिना नोटिस चालक परिचालकों पर कार्रवाई कर रहे है। जिसके विरोध में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया है। शुक्रवार को इस संबंध में वार्ता के लिए बुलाया गया। वार्ता सफल नहीं होने पर शुक्रवार की रात बारह बजे से जनरथ बसों का पहिया जाम करके डिपो व बस अड्डे पर अधिकारियों की मनमानी के विरोध में एक जुट होकर ड्राइवर कंडक्टर प्रदर्शन करेंगे।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button