बडी खबरें
थाना पुलिस ने 25 लाख रुपए लागत की 55 सौ लीटर शराब को किया नष्ट
![](https://vicharsuchak.in/wp-content/uploads/2023/01/894abb57-66ab-4eb5-92ed-c1553f50129a.jpeg)
मैनपुरी,थाना एलाऊ पुलिस ने लंबे समय से अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई करके शराब को माल गोदाम में इकठ्का किया जा रहा था । उसी कार्यबाही के चलते अवैध शराब को थाना पुलिस के द्वारा 5500 लीटर अवैध शराब को नष्ट किया गया । शराब यह शराब लगभग 5500 लीटर थी जिसको विभिन्न क्षेत्रों से बरामद की गई थी । जिसकी कार्रवाई के चलते पुलिस अधीक्षक मैनपुरी के निर्देशन में अवैध शराब विनिष्ठी करण का कार्य किया गया । पूरे मामले की जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने क्या कुछ बताया जरा सुनिए ।