उत्तर प्रदेश

श्री जैन कन्या इंटर कालेज में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत किया गया प्रतियोगिता का आयोजन

शामली, श्री जैन कन्या इंटर कालेज में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत स्लोगन, पोस्टर व रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।शनिवार को श्री जैन कन्या इंटर कालेज में छात्राओं ने मतदान कर लोकतंत्र को मजबूत बनाने का संदेश देते हुए आकर्षक रंगोली बनाई। स्लोगन द्वारा छात्राओं ने मतदान में बढचढकर प्रतिभाग कर लोकतंत्र को मजबूत बनाने का संदेश दिया। स्लोगन प्रतियोगिता में आयशा प्रथम, शबनूर द्वितीय व अलीना तृतीय स्थान पर रही।

अमृत सरोवर योजना के अन्तर्गत अवैध खुदाई के विरोध में ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

पोस्टर प्रतियोगिता में आयशा प्रथम, अलफिसा द्वितीय व शिफा तीसरे स्थान पर रही। कार्यवाहक प्रधानाचार्या मुन्नी सिंह ने कहा कि भारत न केवल विश्व का सबसे बडा लोकतांत्रिक देश है बल्कि युवाओं का सर्वाधित जन संख्या वाला देश भी है। उन्होने देश के लोकतांत्रिक ढांचे का मजबूत बनाने के लिए मतदान करने के लिए युवाओं से आहवान किया।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button