घर में घुसकर महिला के साथ की अश्लील हरकतें,कहासुनी पर की पत्थरबाजी
किशनी,गांव भैंसापुर निवासी महिला ने एसपी को प्रार्थनापत्र देकर बताया कि उनके गांव का अब्दुल समन पुत्र लाल मुहम्मद कई दिनों ने उनको अकेला देखकर अश्लील गाने तथा इशाराबाजी करता था। बदनामी के डर से महिला चुपचाप सबकुछ सहती रही।
किराये पर ले गये ट्रेक्टर पर कर लिया अबैध कब्जा,पीडित ने पुलिस को दी तहरीर
इससे सरफिरे का हौंसला बढ गया और आरोपी 30 दिसम्बर की रात साडे गयारह बजे नशे की हालत में उसके घर में घुस आया और बदतमीजी करते हुये उनका हाथ पकड लिया। शोर मचाने पर परिजन जाग गये तो वह जान से मारने की धमकी देते हुये भाग गया। जब उन्होंने सुबह आरोपी के घरबालों से शिकायत की तो आसिफ पुत्र लाल मुहम्मद,उनकी मां मदीना,रूबी पत्नी अब्दुल समन,लाल मुहम्मद पुत्र निबाजी खां ने उनके साथ गालीगलौज की और घर पर पत्थर फैंके जिससे उनके परिजनों को चोटें आई। आरोपियों ने उनके घर के सामान का नुकसान भी किया है।