main slideउत्तर प्रदेशकन्नौजराज्य

वृद्धा आश्रम में बुजुर्गों के साथ केक काटकर मनाया जन्मदिन

एलाऊ – जीवन का सबसे खास दिन होता है, जन्मदिन खुद के लिए तो हर कोई जीवन जीता है, लेकिन कम ही लोग होते हैं। जो दूसरों की खुशी में अपनी खुशी ढूंढते हैं। एक युवक ने युवाओं के लिए पेश की मिसाल कुछ इस तरह मनाया जन्मदिन।

नोडल अधिकारी ने जनपद में धान क्रय की धीमी प्रगति पर नाराजगी व्यक्त की
विकासखंड जागीर क्षेत्र के गांव एलाऊ निवासी हरिओम चौहान ने अपना जन्मदिन अपने उस परिवार के साथ मनाया, जो इनका न होकर भी इनका अपना है। इन्होंने वृद्धा आश्रम में अपना जन्मदिन मनाया और वहां मौजूद बुजुर्गों के साथ केक काटकर आशीर्वाद लिया। यदि जन्मदिन का हो और धूमधड़ाके के साथ पार्टी न हो यह बात हजम नहीं होती। लेकिन आज भी कई युवा ऐसे हैं, जो आधुनिकता की चकाचौंध से दूर रहकर बड़ी सादगी के साथ अपना जन्मदिन मनाते हैं। हरिओम ने धूमधड़ाका के साथ पार्टी करने के बजाय दीन-दुखियों की सेवा को प्राथमिकता दी है। हरिओम चौहान ने कहा बुजुर्गो के साथ अपना जन्मदिन मनाया। ताकि उन्हें भी महसूस होने वाला एकाकीपन थोड़ा कम हो सके। उन्होंने कहा कि यहां ऐसे लोग हैं जिन्हें अलग-अलग कारण से उनके परिवार ने छोड़ दिया है। ऐसे भी लोग है जिनका अब इस दुनिया में कोई नहीं है।लेकिन फिर भी प्रशासन और समाजसेवी संगठनों के लोगों द्वारा उनके भोजन,रहने खाने पीने की व्यवस्था करवाते हैं। मुझे बहुत खुशी मिली बुजुर्गों के साथ जन्मदिन मनाकर क्योंकि इन्होंने मुझे अपनों की तरह प्यार व आशीर्वाद दिया। सभी युवाओं को अपने जन्मदिन पर ऐसे लोगों के साथ ही जन्मदिन मनाना चाहिए। इस अवसर पर धर्मवीर चौहान, देव गुप्ता, शिवम राठौर, सूरज चौहान, संदीप चौधरी आदि लोग मौजूद थे।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button