आज दो दिवसीय आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम का हुआ समापन, छात्र-छात्राओं के बीच सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं प्रतियोंगिता का आयोजन
मैनपुरी। केंद्रीय संचार ब्यूरो, क्षेत्रीय कार्यालय, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार,मैनपुरी के द्वारा जनपद के भोगांव तहसील के सदभावना नगर स्थित तपस्थली सीनियर सेकंडरी स्कूल में “सुशासन दिवस पर आजादी का अमृत महोत्सव” विषय पर दो दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।पंचायती राज विभाग के मंडलीय समन्वयक राकेश कुमार ने कहा,कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा कार्यक्रम किया गया,जिससे कि हम देश के लिए शहीद होने वाले बलिदानियों को याद कर सके,साथ ही हमे अपनी वैज्ञानिक सोच से आगे बढ़ना है।आलोक कुमार,मंडलीय समन्वयक ने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों के होने से समाज में इतिहास के प्रति जागरूकता बढ़ती है।
श्रीमती अलका मिश्रा, बाल संरक्षण अधिकारी ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के साथ ही हमे बाल संरक्षण को लेकर जागरूक बनना पड़ेगा, इसके अलावा महिला अधिकारों को सुनिश्चित करना पड़ेगा।समाजसेविका सुश्री आराधना गुप्ता ने जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि भारत सरकार अगले 25 साल का फ्रेमवर्क तैयार करके काम कर रही है,जिससे कि 2047 में आज़ादी के 100 वे वर्ष में एक नया भारत बन सके।जिला समन्वयक नीरज शर्मा ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव में स्वच्छता का अहम योगदान है क्योंकि ये जीवन के विभिन्न क्षेत्रों से जुड़ा हुआ है।क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी,मैनपुरी जयकिशन परिहार ने बताया कि देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर आज़ादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है,जिसके माध्यम से लोगों को हमारे स्वतंत्रता सेनानियों के बारे में जानकारी हो रही है। देश के वीर शहीदों के द्वारा जिस भारत देश की परिकल्पना की गई थी,उसे हमे चरितार्थ करना है|विद्यालय संस्थापक डॉ विमलेश कुमार ने कहा कि शिक्षा क्षेत्र में प्रगति करके हमे अपने देश को आगे बढ़ाना है,जिससे कि 2047 में हम विकसित देश बन सके।
ठंड से कापें लोग,सर्दी का सबसे ठंडा दिन रहा सोमवार,दिन भर लोग रहे घरों में कैद,अलाव का लिया सहारा
अध्यापक अमन कुमार ने संविधान निर्माण,संसद गठन व क्रांतिकारियों के संघर्ष की जानकारी दी। दीपसिंह ने कहा कि इतिहास की जानकारी से हम सभी पक्षों को जानने की स्थिति में आते है।विद्यालय प्रधानाचार्य श्रीमती शशि शर्मा ने इस तरह के आयोजन के लिए आयोजकों को धन्यवाद दिया।कार्यक्रम में लगाई गई प्रदर्शनी को सभी ने बड़े गौर से देखा और 1857 की क्रांति,बंगाल विभाजन,1915 में गांधी जी का आना,सुभाषचंद्र बोस,भगत सिंह,जवाहरलाल नेहरू,सरदार पटेल के बारे में जाना।
इस अवसर पर विभाग के द्वारा सभी अतिथियों का प्रतीक चिन्ह व शॉल देकर सम्मानित भी किया गया।अभियान के दौरान आयोजित गोष्ठी में विद्यालय के छात्र-छात्राओं के मध्य एक प्रश्नोंत्तरी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। जिसमें सही उत्तर देने वाले 20 विजेता प्रतिभागियों हर्ष,अपेक्षा राजपूत,ऋषि दीक्षित, अमन यादव,निर्भय राजपूत,राजीव कुमार,देवांश,विशाल सिंह,दीपांशु राजपूत,प्रतीक्षा, पलक, मानक,शिवप्रताप,विशेष राजपूत,अंशू, सूर्यान्शी, शिवांगी,मानवी सिंह,राघवेंद्र व प्रियंका को विभाग की ओर से पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
इसी कार्यक्रम में केंद्रीय संचार ब्यूरो, लखनऊ के पंजीकृत दल बृजेन्द्र चंचल एन्ड पार्टी एवं राम शंकर पार्टी ने लोकगीत व सांस्कृतिक कार्यकर्मो के माध्यम से देश की आजादी के लिए अपना बलिदान देने वाले वीर सपूतों की याद दिलाई। इस अवसर पर ग्राम विकास अधिकारी ओम्सरण श्रीवास्तव, राकेश डावर, योगेंद्र,राहुल,बलराम व सभी अध्यापक गण सहित अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे।