कुआलालंपुर(Kuala Lumpur) में लैंडस्लाइड से 2 लोगों की मौत, 50 से अधिक लापता.

कुआलालंपुर: मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर में कुदरत ने कहर बरपाया है. कुआलालंपुर (Kuala Lumpur) में शुक्रवार तड़के लैंडस्लाइड यानी भूस्खलन में करीब 50 लोगों के दबे होने की आशंका है. बताया जा रहा है कि इस लैंडस्लाइड में दो लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 50 से अधिक लोग अब भी लापता हैं. भूस्खलन के मद्देनजर राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है. मलेशियाई अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.
दरअसल, स्थानीय मीडिया ने पुलिस का हवाला देते हुए बताया कि प्रारंभिक सूचना से संकेत मिलता है कि कुआलालंपुर से लगभग 40 किलोमीटर उत्तर में बटांग काली में शिविर स्थल के पास यह भूस्खलन हुआ. दावा किया जा रहा है कि जब यह लैंडस्लाइड हुई, उस वक्त लगभग 100 लोग हो सकते हैं. अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि बचावकर्ता अनुमानित 50 लापता लोगों की तलाश कर रहे हैं. उन्होंने कोई और विवरण नहीं दिया.