काशी के 84 घाटों का कटा एक-दूसरे से कनेक्शन
वाराणसी । वाराणसी (84 Ghats) में अब घाटवाक पूरी तरह से बंद हो गया है। यानी कि अब काशी के एक घाट से दूसरे पर नहीं जा पाएंगे। जिस घाट पर आएंगे वहीं स्नान करके वापस चले जाएंगे। दिन भर की तेज धूप और उमस के बाद बरसात हो रही है। बारिश मानसून के बादलों के साथ ही लोकल इफेक्ट भी अच्छा-खासा है। गंगा किनारे मॉर्निंग वाक भी बंद हो गया है। क्योंकि, काशी के पूरे 84 घाटों (84 Ghats) का कनेक्शन एक-दूसरे से कट चुका है।
अब आप एक घाट से दूसरे घाट को देख भर पाएंगे। गंगा में बढ़े जलस्तर की वजह से यह बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। आज गंगा का जलस्तर 65.24 मीटर पर आ गया है। गुरुवार के मुकाबले पानी 66 सेंटीमीटर ऊपर चढ़ा है। यानी कि आज गंगा में 275 मिलीमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से पानी ऊपर आ रहा है। वहीं, हर रोज घाटों पर एक मीटर से ज्यादा जगह पानी में समाते जा रहा है।
पानी बढ़ने की वजह से वाराणसी में तीन बार दशाश्वमेध घाट की आरती का स्थान बदल दिया गया। आज भी स्थान बदला जा सकता है। वहीं, शीतला मंदिर के नीचे तक पानी आ गया है। अब मणिकर्णिका और हरिश्चंद्र घाट के शवदाह स्थल भी बदले जा रहे।
गंगा अभी खतरे के निशान से 6 मीटर और वार्निंग लेवल से 5 मीटर दूर हैं। शाम 6 बजे के बाद बाेटिंग करने से पुलिस रोक रही है। यह बारिश गरज-चमक वाली होगी। वाराणसी का मिनिमम टेंपरेचर नॉर्मल से 1 डिग्री सेल्सियस से नीचे 25.2 तक जा पहुंचा है। वहीं, मैक्सिमम 33.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इस समय वाराणसी का टेंपरेचर 27 डिग्री सेल्सियस है। 4 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल रही है। नमी 98% तक है।