main slideउत्तर प्रदेश

6 जुलाई से स्‍पेशल ट्रेन चलाएगा रेलवे, लखनऊ से आनंद विहार जाने वालों को तोहफा

लखनऊ.राजधानी से आनंद विहार टर्मिनल जाने वाले पैसेंजर्स को रेलवे 6 जुुलाई से तोहफा देने जा रहा है। इसके चलते पूर्वोतर रेलवे कामाख्‍या – आनंदविहार स्‍पेशल ट्रेन वाया लखनऊ चलाई जाने वाली है।
13 ट्रिप लगाएगी स्‍पेशल ट्रेन, कई और ट्रेनों के बढ़ेंगे फेरे
पूर्वोतर रेलवे के डीआरएम एके लोहाटी ने बताया कि लखनऊ से आनंदविहार के लिए बढ़ते लोड को देखते हुए एक स्‍पेशल ट्रेन 6 जुलाई से चलाई जा रही है।
– यह ट्रेन 13 ट्रिप लगाएगी। यह 6 जुुलाई से हर वेडनसडे 28 सितंबर तक चलाई जाएगी।
– इसके अलावा मुंबई- गोरखपुर एक्‍सप्रेस को 3 जुलाई को एक ट्रिप के लिए चलाया जाएगा।
– दिल्‍ली- दरभंगा और बरौनी- दिल्‍ली स्‍पेशल ट्रेन के फेरे बढ़ा दिए गए हैं।
– कामाख्‍या को सुबह 10 बजे चलाया जाएगा जो जलपाईगुड़ी, कटिहार, बरौनी और वाराणसी होते हुए अगले दिन दोपहर 12 बजकर 35 मिनट पर लखनऊ पहुंचेगी।
– यहांं से मुरादाबाद होते हुए रात 8 बजकर 50 मिनट पर यह ट्रेन आनंदविहार पहुंचेगी।
– यह सुबह 5 बजकर 15 मिनट पर आनंदविहार से छूटेगी और दोपहर 2 बजे राजधानी पहुंचेगी।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button