प्रयागराज

स्वर्णिम विजय मशाल के उपलक्ष्य में हुए रंगारंग कार्यक्रम

प्रयागराज। प्रयागराज में आयी 1971 के स्वर्णिम विजय वर्ष का प्रतीक चिन्ह के रूप में विजय मशाल का आज आखिरी दिन था। सोमवार को यह मशाल दिल्ली के लिए रवाना कर दी गयी। विजय मशाल को लेकर रविवार को प्रयागराज के सरस्वती घाट में सेना द्वारा रंगारंग कार्यक्रम का प्रस्तुतीकरण किया गया। इस कार्यक्रम में सेना द्वारा जहां एक और बैंड और ऑर्केस्ट्रा के सहायता से आए हुए लोगों का मन मोह लिया, वहीं नेशनल कैडेट कोर के महिला प्रकोष्ठ की कैडेट्स द्वारा गायन और देहरी नृत्य ने दर्शकों का मन मोह लिया। इस अवसर पर आर्मी पब्लिक स्कूल के बच्चों द्वारा देशभक्ति के गीत से जहां 1971 के युद्ध में शामिल हुए पूर्व सैन्य अधिकारियों का मन मोह लिया, वहीं 39 गोरखा रेजीमेंट के जवानों द्वारा खुकरी डांस कर आए हुए लोगों में एक रोमांच पैदा कर दिया।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button