उत्तर प्रदेश
सिविल सेवा में बनाया कीर्तिमान, लखनऊ IRTS संस्थान से निकले ये टॉपर्स
लखनऊ.राजधानी स्थित रेलवे प्रबंधन एवं प्रशिक्षण संस्थान में ट्रेनिंग करने वाले कई आईआरटीएस अफसरों का आईएएस परीक्षा में सिलेक्शन हुआ है। इनमें ईशान दुग्गल, रामदास काले, कुलदीप मीणा, हरेंद्र नारायण, अभिलाष मिश्रा, अनुपम मिश्रा, अश्विनी कुमार, आमिर अतहर, धीरेंद्र वर्मा, निवेदिता नायडू, अनुराग कुमार सिंह, अंशू यादव और मकसूद अहमद शामिल हैं। वाइफ ने किया सपोर्ट तो बन गया आईपीएस अफसर…
– यूपीएससी में 611 रैंक हासिल करने वाले अलवर राजस्थान के मकसूद अहमद ने बताया कि उनका साल 2010 में उनकी शादी वाजिदा बेगम से हुई थी, जिन्होंने उन्हें काफी सपोर्ट किया।
– उनके पिता शिफत खां बैंक आॅफ बड़ौदा के रिटायर्ड कर्मचारी हैं।
– उन्होंने बताया कि 2005 में अलवर से ही इलेक्ट्रिकल और कम्युनिकेशन में बैचलर डिग्री हासिल की।
– इसके बाद आईआईएमटी गाजियाबाद से एमबीए की डिग्री हासिल की।
– उनकी पहली प्रियॉरिटी राजस्थान है। वह लोगों के साथ मिलकर काम करने में विश्वास रखते हैं।
स्टेट लेवल क्रिकेटर से आईएएस तक का सफर, ऐसे बने अधिकारी
– 926 रैंक हासिल करने वाले ईशान दुग्गल ने बताया कि वह स्टेट लेवल के क्रिकेट प्लेयर थे।
– वह चंडीगढ़ के जाने-माने प्लेेयरों में से एक थे।
– उन्होंने चंडीगढ़ के डीएवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल से बेसिक स्कूलिंग की।
– इसके बाद चंडीगढ़ इंजीनियरिंग कॉलेज से मेकैनिकल इंजीनियरिंग की डिग्री लेकर इंजीनियर बने।
– इसके बाद चंडीगढ़ इंजीनियरिंग कॉलेज से मेकैनिकल इंजीनियरिंग की डिग्री लेकर इंजीनियर बने।
– उनके पिता बीएस दुग्गल हरियाणा स्टेट डेवलपमेंट कॉरपोरेशन के एमडी हैं।
– पिता ने उनसे उनके आईएएस बनने की इच्छा जाहिर की।
– इसके बाद ईशान पूरी तरह से आईएएस की तैयारी में जुट गए।
– साल 2014 में पहली बार आईएएस परीक्षा में बैठे और 1035 रैंक हासिल की।
– इसके बाद दोबारा साल 2015 में आईएएस में 926वां स्थान हासिल किया।
– ईशान ने बताया कि उनकी रैंकिंग के हिसाब से उन्हें कस्टम या इनकम टैक्स में से किसी एक डिपार्टमेंट में काम करने का मौका मिल सकता है।