प्रयागराज
सिकंदराबाद सोलापुर मण्डल के कुर्डुवाडी से पांगरी रेलमार्ग विद्युतीकृत

प्रयागराज । केंद्रीय रेल विद्युतीकरण संगठन प्रयागराज की सिकंदराबाद परियोजना मध्य रेलवे के सोलापुर मण्डल में आने वाले, कुर्डुवाडी से पांगरी (55.56 आरकेएम) खण्ड का विद्युतीकरण कार्य पूर्ण करने के उपरान्त बुधवार को सीआरएस निरीक्षण कर एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल किया है।
कोर के महाप्रबन्धक यशपाल सिंह ने सिकंदराबाद परियोजना की उपलब्धि पर खुशी जताते हुए कहा कि कोर ब्रॉडगेज रेल मार्गों को 2023 तक पूर्ण रूप से विद्युतीकृत करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उसी दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम है।
मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी अमिताभ शर्मा ने बताया कि भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना द्वारा ब्रॉड गेज रूटों का शत प्रतिशत विद्युतीकरण लक्ष्य को आगे बढ़ाते हुए इस खण्ड के विद्युतीकरण होने से मुम्बई-पुणे-दौंड-कुर्डुवाडी तक का रेल मार्ग अब पूर्ण रूप से विद्युतीकृत हो गया है। अब इस खण्ड पर विद्युत इंजन की रेल गाडि़यां निर्वाध रूप से चल सकेंगी। यह विद्युतीकृत होने से यातायात में वृद्धि के दृष्टिकोण से बहुत महत्वपूर्ण है। कुर्डुवाडी-पांगरी रेल मार्ग के विद्युतीकृत होने में लगभग 57.53 करोड़ रुपये की लागत आई है ।
कोर के महाप्रबन्धक यशपाल सिंह ने सिकंदराबाद परियोजना की उपलब्धि पर खुशी जताते हुए कहा कि कोर ब्रॉडगेज रेल मार्गों को 2023 तक पूर्ण रूप से विद्युतीकृत करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उसी दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम है।
मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी अमिताभ शर्मा ने बताया कि भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना द्वारा ब्रॉड गेज रूटों का शत प्रतिशत विद्युतीकरण लक्ष्य को आगे बढ़ाते हुए इस खण्ड के विद्युतीकरण होने से मुम्बई-पुणे-दौंड-कुर्डुवाडी तक का रेल मार्ग अब पूर्ण रूप से विद्युतीकृत हो गया है। अब इस खण्ड पर विद्युत इंजन की रेल गाडि़यां निर्वाध रूप से चल सकेंगी। यह विद्युतीकृत होने से यातायात में वृद्धि के दृष्टिकोण से बहुत महत्वपूर्ण है। कुर्डुवाडी-पांगरी रेल मार्ग के विद्युतीकृत होने में लगभग 57.53 करोड़ रुपये की लागत आई है ।