उन्नाव
शीतलहर में एसडीएम ने बांटे कंबल
उन्नाव। शीतलहर का प्रकोप जैसे जैसे बढ रहा है वैसे वैसे बाहर जीवन यापन करने वाले लोग ठिठुरने को मजबूर है। इसके बाद एसडीएम बांगरमऊ अंकित शुक्ल ने रैनबसेरों पर पहुंचकर उनका जायजा लिया। जहां पर व्यवस्था दुरुश्त नही मिली वहां पर सुधार के निर्देश दिए। ठंड से बचने के लिए एसडीएम द्वारा कंबल वितरण किया गया। जरुमंद लोगो ने कंबल पाकर प्रशंन्नता जाहिर की। कंबल वितरण के दौरान स्थानीय विधायक श्रीकांत कटियार भी मौजूद रहे।