विभिन्न जगह हुई आबकारी की छापेमारी

उन्नाव । आबकारी आयुक्त के आदेशानुसार जिले में अवैध कच्ची शराब बरामदी को लेकर टीमें लगातार दबिश दे रही है। जिसमें आबकारी टीम को सफलता भी प्राप्त हो रही है। मिली जानकारी के अनुसार आबकारी अधिकारी करुणेंद्र सिंह के नेतृत्व में आबकारी निरीक्षक कुलदीप बहादुर ने कानपुर लखनऊ हाइवे स्थित ढाबों पर सघन तलाशी अभियान चलाया गया। हालांकि तलाशी किसी प्रकार की मादक वस्तु अवैध मदिरा नही मिली। इधर, माडल शाप गांधी नगर, देशी शराब दुकान शेखपुर नरी, आदर्श नगर एवं कृष्णा नगर, विदेशी मदिरा दुकान गांधी नगर एवं कृष्णा पुरम बियर दुकान कृष्णा पुरम एवं आदर्श नगर का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। आकस्मिक निरीक्षण में दुकाने नियमानुसार संचालित पायीं गयीं।
बाक्स
आबकारी विभाग व थाना मौरावां की संयुक्त कार्यवाही
आयुक्त के आदेशानुसार चलाये जा रहे प्रवर्तन अभियान के क्रम में जिला आबकारी अधिकारी करुणेन्द्र सिंह के पर्यवेक्षण में राजेश प्रताप सिंह आबकारी निरीक्षक पुरवा व प्रदीप कुमार मौर्य आबकारी निरीक्षक बीघापुर मय स्टाफ पुरवा व क्षेत्र बीघापुर व थाना मौरावां के अंतर्गत गुलरिहा चौकी इंचार्ज मोहम्मद असलम व अन्य स्टाफ के साथ तहसील पुरवा के अंतर्गत थाना मौरावां के संदिग्ध ग्राम लालाखेडा में कई घरों में व नहर किनारे दबिश दी गयी, दबिश के दौरान लगभग 20 लीटर कच्ची शराब बरामद करते हुए, 1 अभियुक्त व 1 अभियुक्ता को शराब बनाते हुए भट्टी सहित नहर किनारे से गिरफ्तार किया गया। मौके पर लगभग 600 किलो महुआ लहन व 6 भट्टी नष्ट की गयी। मौके से किशोरी पत्नी स्व0 मुन्ना व मनोज पुत्र स्व0 मुन्ना निवासी लालाखेड़ा को गिरफ्तार करते हुए आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया।