विकास भवन सभागार में नमामि गंगे परियोजना में किए गए काम ….

उन्नाव। विकास भवन सभागार में नमामि गंगे परियोजना में किए गए काम …. विकास भवन सभागार में डीएम रवींद्र कुमार ने जिला गंगा समिति, जिला पर्यावरण समिति व जिला वृक्षारोपण समिति की बैठक की। जिला गंगा समिति की बैठक में प्रभागीय निदेशक ने बताया कि शासन ने जिला गंगा समिति के कार्यों के निर्वहन के लिए मुख्य विकास अधिकारी को नोडल नामित किया है। बताया कि अध्यक्ष जिला गंगा समिति डीएम ने बताया कि कि सभी संबंधित विभाग जो नमामि गंगे परियोजना के अंतर्गत कार्य कर रहे हैं।
जिन विभागों की कार्ययोजना अभी तक अप्राप्त हैं
अब तक किये गये कार्यों का विवरण एक सप्ताह के भीतर प्रभागीय निदेशक के कार्यालय में उपलब्ध करायें। जिससे उन्हें गंगा समिति के पोर्टल पर अपलोड किया जा सके। साथ ही गंगा ग्रामों में की जा रही आर्गेनिक फारमिंग, कैच द रेन कैम्पेन, गंगा घाटों की सफाई आदि के विषय में विस्तृत चर्चा की गयी। जिला पर्यावरण समिति की बैठक में डीएम ने उत्तर प्रदेश इंवायरमेंट कंप्लायंस पोर्टल पर अपलोड किये जाने वाले टेंपलेट में उल्लिखित बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गयी।
Unnao : हादसों में पांच लोग घायल, दो घंटे हाईवे रहा जाम, जाने पूरी खबर
क्षेत्रीय अधिकारी, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड एवं सहायक अभियंता, जल निगम को सिटी जेल ड्रेन हेतु बन रहे एसटीपी को जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिये गये। कहा कि जब तक एसटीपी प्रारंभ न हो जाये तब तक ड्रेन के प्रवाह को बायोरेमेडिएशन से ट्रीट करें। डीएम ने क्षेत्रीय अधिकारी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को निर्देशित किया गया कि उनके द्वारा की गयी समस्त कार्यवाही का विवरण डा इंदू, जेआरएफ, पर्यावरण निदेशालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
ताकि पोर्टल पर इंट्री की जा सके
ताकि पोर्टल पर इंट्री की जा सके। जिला वृक्षारोपण समिति की बैठक में प्रभागीय निदेशक ने विभिन्न विभागों को उनके वृक्षारोपण लक्ष्य से अवगत कराया। जिन विभागों की कार्ययोजना अभी तक अप्राप्त हैं। उन्हें प्रत्येक दशा में 25 अप्रैल तक कार्ययोजना उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। मुख्य विकास अधिकारी दिव्यांशु पटेल, डीएफओ ईशा तिवारी, अपर जिलाधिकारी नरेंद्र सिंह आदि उपस्थित रहे।