उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़

रास्ता जाम करने वालों पर मुकदमा

जौनपुर। गत शुक्रवार को सरपतहां मोड़ पर शव रखकर लखनऊ-बलिया राजमार्ग को जाम करने वाले लोगों पर पुलिस ने निषेधाज्ञा के उल्लंघन व बगैर किसी सूचना के रास्ता जाम कर आवागमन अवरुद्ध करने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। इसमें एक दर्जन नामजद व करीब चार दर्जन अज्ञात आरोपित किए गए हैं। उक्त कार्रवाई से लोगों में हड़कंप मच गया है। अहियाई (ईशापुर) गांव में गुरुवार को मेड़ बांधने के दौरान अनुसूचित जाति के दो परिवारों में मारपीट हो गई थी। दोनों ही परिवार के लोग घायल हुए थे। घायलों में से एक रामेश्वर (50) की इलाज के दौरान बीएचयू ट्रामा सेंटर में मौत हो गई। रात में ही स्वजन शव लेकर घर आ गए। सुबह सैकड़ों की संख्या में आक्रोशित लोग हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपितों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग को लेकर रास्ता जाम कर दिया। थाना प्रभारी निरीक्षक पंकज पांडेय के समझाने पर नहीं माने। बाद में सीओ शाहगंज जितेंद्र कुमार दुबे व तहसीलदार अभिषेक राय के कार्रवाई करने के आश्वासन पर जाम समाप्त हुआ था।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button